
अतरौलिया आजमगढ़ क्षेत्र के गनपतपुर निवासी होमगार्ड जवान राज नारायण यादव पुत्र टेल्हू यादव जो 31 दिसंबर 2023 को अपने होमगार्ड सेवा से सेवानिवृत हो गए। उन्हें शुक्रवार को थाना परिसर में बने होमगार्ड बैरक में बीओ भीम सिंह के मौजूदगी में विदाई व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित होमगार्ड व पुलिस के जवानों ने सेवानिवृत्ति राज नारायण यादव को अंगवस्त्र व फूल माला पहनाकर स्वागत व सम्मानित किया। स्वागत के दौरान सेवानिवृत्ति होमगार्ड राज नारायण यादव ने कहा कि 1984 से अतरौलिया थाना परिसर समेत जिला मुख्यालय पर शांति व्यवस्था ड्यूटी में अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं देते रहे। आज लोगों द्वारा किए गए स्वागत सम्मान से बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं और अपने सभी सहयोगियों होमगार्ड के लिए भगवान से प्रार्थना करेंगे की वह अपनी जिम्मेदारियो का निर्वहन अच्छे तरीके से करें, अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी के साथ करें, यही उनके लिए शुभकामना है। बीओ भीम सिंह ने कहा कि आज राज नारायण यादव जी के सेवानिवृत्ति होने के पश्चात उनका स्वागत सम्मान किया गया है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान कभी भी इनकी कोई शिकायत नहीं रही है। यह बड़े ही ईमानदारी के साथ अपने जिम्मेदारियां का निर्वहन करते रहे। इस मौके पर उपनिरीक्षक संतोष कुमार ,श्रील यादव, अरविंद पाल, राजेश यादव, कां0 बबलू कुमार, शिव शंकर तिवारी,रण विजय ,अमरजीत सिंह ,राधेश्याम यादव, प्रेमचंद यादव, धर्मेंद्र यादव, राधेश्याम राजभर, बृजेश तिवारी, योगेंद्र यादव, विंध्याचल यादव एवं समस्त होमगार्ड व थाना परिवार उपस्थित रहा।