
फूलपुर आजमगढ़ फूलपुर विद्युत उपखण्ड अंतर्गत तहसील मुख्यालय सुदनीपुर विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में विद्युत बकायादारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही में तीस बिद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत विछेदन की कार्यवाही की गई चौदह ब्यक्तियों के खिलाफ बिद्युत अधिनियम की धारा में मुकदमा पंजीकृत कराया गया।मौके पर एक लाख तेईस हजार रुपया विद्युत बकाया राजस्व की वसूली की गई।स्थानीय विद्युत अधिकारियों की सख्ती ओर बकायादारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से उपभोक्ताओं में अफरा तफरी मची हुई है।आज सुबह दस बजे से सुदनीपुर उपकेंद्र अंतर्गत सुदनीपुर चमावा पूरा गड़ेरिया आदि गाँव में डोर टू डोर चैकिंग चलाया गया जिसमें तीस से अधिक बिद्युत उपभोक्ता के बकाया बिल रहने पर उनकी लाइन काट कर केबल उतार दी गयी वही चौदह ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत में मुकदमा दर्ज कराया।जो या तो बाई पास के माध्यम से चोरी कर रहे थे या बिना विद्युत कनेक्शन के विजली का प्रयोग कर रहे थे।इस अवसर पर आशीष कुमार,विपिन पाल सिकन्दर,राजकुमार,रामअवध रमाकान्त सहित कर्मचारी मौजूद थे।