
(फरिहा) आजमगढ । निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा रेलवे स्टेशन से पश्चिम आउटर सिग्नल के समीप भीटे पर शनिवार की भोर में संदिग्ध अवस्था में 62 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति को मार कर फांसी का रूप दे दिया गया है, मृतक अधेड़ व्यक्ति के साथ फरिहा दक्षिण बस्ती का कैलाश s/o सहदेव रात भर मृतक के साथ रेलवे ट्रैक के आसपास रहा, जबकि बगल गांव फरिहा पुरवा के लोगों ने और राहगीरों ने काफी रात तक दोनों मृतक और कैलाश को एक साथ देखा था, और दोनों लोगों का पैंट शर्ट एक ही कलर का भी है, वर्तमान समय में कैलाश अचेत अवस्था में रेलवे ट्रैक पर पड़ा है, वहीं मृतक को फांसी का रूप दे दिया गया है, मौके पर फरिहा चौक इंचार्ज प्रमोद कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ उपस्थित हैं, कैलाश को होश आने पर ही स्पष्ट होगा कि मृतक की मौत कब और कैसे और किस हालत में हुई है l काफी मशक्कत करने के बाद मृतक की पहचान तिलकधारी पुत्र बद्री ग्राम मारूफपुर निजामाबाद आजमगढ़ का के रूप में हुई, मृतक की पहचान उनके बड़े लड़के शिवलाल व साला अशोक कुमार ने किया, मृतक के पुत्र शिवलाल ने बताया कि पिताजी में रहकर सिलाई का कार्य करते थे, 6 जून की रात 12:00 बजे के आसपास छोटे भाई अरविंद और मृतक तिलकधारी से किसी बात को लेकर वाद विवाद हुआ, छोटा भाई नशे के हाल में इनको मारा पीटा और यह तभी से घर से निकल गए थे, आज सूचना मिलने पर मौके पर आकर देखा गया, तो इस अवस्था में मिले, वहीं पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया । मृतक के पास चार पुत्र हैं चारो अलग-अलग शहरों में रहकर कमाते हैं, जबकि छोटा लड़का उनके साथ दिल्ली में ही रहकर सिलाई का कार्य करता था