
अतरौलिया आजमगढ़ अतरौलिया विद्युत उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक मुश्त समाधान योजना के तहत तीन चरणों में बकाया विद्युत बिल जमा करने में छूट मिलेगी। उसके लिए उपभोक्ताओं को 30 जनवरी तक अपने बकाया धनराशि का 30 प्रतिशत जमाकर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। 15 दिसंबर से शुरू हो रही एक मुश्त समाधान योजना का लाभ मिलेगा। पांच हजार और इससे ऊपर के सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए शासन द्वारा आगामी 15 दिसंबर से एक मुश्त समाधान योजना लागू किया गया है। योजना का लाभ लेने के लिए 15 दिसंबर से पंजीकरण शुरू होगा। प्रथम चरण 15 से 31 दिसंबर तक चलेगा। दूसरा चरण एक जनवरी से 15 जनवरी तक चलेगा जबकि तीसरा चरण 16 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगा। प्रथम चरण में पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ताओं को सबसे अधिक लाभ मिलेगा। उपभोक्ताओं को एक मुश्त भुगतान के साथ ही अधिकतम 10 किस्तों में भुगतान का विकल्प है। सभी श्रेणी के बकाएदार उपभोक्ता पंजीकरण कराकर लाभ ले सकते हैं। पंजीकरण के दौरान उन्हें बकाए का 30 प्रतिशत जमा करना होगा। एक मुश्त के अलावा अधिकतम 10 किस्तों में भुगतान का विकल्प है। उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार राव ने बताया कि एक मुफ्त समाधान योजना माननीय मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें उपभोक्ताओं को उनके बिजली बिल में लगे सरचार्ज में छूट मिलती है। यह योजना 15 दिसंबर से तीन चरणों में शुरू हो रही है। प्रथम चरण 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक उपभोक्ताओं को सबसे अधिक लाभ मिलेगा। इस श्रेणी में लाभान्वित उपभोक्ता घरेलू उपभोक्ता, कमर्शियल उपभोक्ता, निजी संस्थान व औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ताओं को इन सभी योजनाओं में जो भी उपभोक्ता है उनके बिजली बिल में लगे सरचार्ज में भारी छूट मिल रही है। इस योजना का मोटो है जल्दी आए ज्यादा लाभ पाए। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता सहज जन सेवा केंद्र पर भी अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं तथा उपखंड केंद्र पर भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है जिससे उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।