
फरिहा आजमगढ़ गोविंद संस्थान द्वारा संचालित वृद्ध जन आवास वृद्धाश्रम बघौरा ईनामपुर फरिहा, निजामाबाद आजमगढ़ में संस्था द्वारा निवासरत सभी वृद्ध जनों को ऊनी वस्त्र स्वेटर, इनर, अपर लोवर, मोज़ा व टोपी इत्यादि जिला समाज कल्याण अधिकारी आजमगढ़ मोतीलाल के द्वारा वितरण कराया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी आजमगढ़ ने सभी वृद्धजनों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य, रहन-सहन एवं भोजन संबंधी व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की। सभी वृद्धजन आश्रम की व्यवस्था से अति संतुष्ट पाए गए। वृद्धजनों द्वारा बताया गया कि यहां अलाव की अच्छी व्यवस्था है, गर्म पानी हेतु गीजर लगे हुए हैं।तदोपरांत वृद्धाश्रम प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि वृद्धजनों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रहे। कार्यक्रम के अंत में वृद्धाश्रम प्रबंधक श्याम पाण्डेय ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।