
मुबारकपुर आजमगढ़ दिनांक 23.07.2024 को आवेदक श्री वीरेन्द्र प्रजापति पुत्र सुरेश प्रजापति निवासी ग्राम अमिलो थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ से मास्टर ट्रस्ट एप के माध्यम से शेयर मार्केट मे इनवेस्ट कराने के नाम पर कुल 40,000/- रूपये का साइबर फ्रॉड हो गया था। आवेदक द्वारा उक्त घटना की सूचना थाना मुबारकपुर पर दिया गया। कम्प्यूटर ऑपरेटर मेहताब आलम द्वारा आवेदक से तत्काल साइबर हेल्पलाइन के टोल फ्री नम्बर 1930 पर कॉल कराकर कम्पलेन्ट नं0 23109240110458 दर्ज कराया गया था। उक्त प्रकरण मे जाँचोंपरान्त साइबर सेल एवं सम्बन्धित बैंक के अधिकारी से सम्पर्क कर साइबर फ्राड के माध्यम से फ्रॉड हुआ 40,000/- रूपयों के सम्बन्ध मे मा0 न्यायालय से आदेश कराते हुए HDFC BANK के नोडल अधिकारी के माध्यम से आवेदक का 40,000/- रूपया खाते मे वापस कराया गया। आवेदक अपना फ्रॉड के माध्यम से कटा हुआ रूपया वापस पाकर पुलिस का आभार व्यक्ति किया। कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में रि0उ0नि0 आशुतोष कुमार मौर्य थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढकम्प्यूटर ऑपरेटर मेहताब आलम थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ महिला आरक्षी दीक्षा मिश्रा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ शामिल थे।