
फूलपुर आजमगढ़ हेमराज मीना पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक- 12.12.2024 को आजमगढ़ पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यवाहियां की गयी है। दिनांक 24.11.2024 को वादी मुकदमा अखिलेश यादव पुत्र मानबहादुर यादव सा0 भेडिया थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ जो अपनी मो0सा0 नम्बर-UP 50 CKxxxx से भेडिया शादी समारोह मे गये थे जहाँ से वादी की मो0सा0 चोरी हो गयी, के सम्बन्ध मे थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0-576/2024 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है। दिनांक- 12.12.2024 को चौकी प्रभारी उ0नि0 श्री रज्जन द्विवेदी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त 1 शिवांश मौर्या पुत्र विक्रम मौर्या निवासी ग्राम ओरिल डीहवाँ थाना पवई जनपद आजमगढ़ 2. सुरज यादव पुत्र इन्द्रजीत यादव निवासी ग्राम पाईन्दापुर थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ 3. अभिजीत चौहान पुत्र पवन कुमार चौहान सा0 गुवाई थाना दीदारगंज,आजमगढ़ को चोरी की मोटर साइकिल व अवैध असलहा कारतूस के साथ पलिया पुलिया मोड़ से समय करीब 1.53 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया, गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0-585/24 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
*गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो मे 1. शिवांश मौर्या पुत्र विक्रम मौर्या निवासी ग्राम ओरिल डीहवाँ थाना पवई जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष 2. सुरज यादव पुत्र इन्द्रजीत यादव निवासी ग्राम पाईन्दापुर थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 19 वर्ष 3.अभिजीत चौहान पुत्र पवन कुमार चौहान सा0 गुवाई थाना दीदारगंज,आजमगढ़ उम्र करीब 19 वर्ष गिरफ्तार अभियुक्तों से 1.एक तंमचा 315 बोर एवं दो जिन्दा कारतूस 315 बोर 2.चोरी की एक मो0 सा0 3. एक मोटर साइकिल पल्सर नम्बर UP 62B W 0814 हुयी मोटर साइकिल कोअन्तर्गत धारा 207 एमबी एक्ट में सीज किया गया। एवं 4. 04 मोबाइल व 370 रुपया नकद बरामद किया गया। अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 576/24 303(2)/317(2)/317(5) बीएनएस फूलपुर आजमगढ़ 2. 585/24 3/25 शस्त्रअ अधि0 फूलपुर आजमगढ़ है।