
अतरौलिया आजमगढ़ ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान द्वारा संचालित ग्रामीण महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक की 10 ग्राम पंचायतों में 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक लैंगिक हिंसा विरुद्ध 16 दिवसीय अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय संवाद कृष्णा मैरिज हाल अतरौलिया में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि 100 शैय्या जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. एस. के. ध्रुव, सीएचसी अतरौलिया से अधीक्षक डॉ. शिवाजी सिंह, डॉ. अमरजीत, वन स्टॉप सेंटर से सरिता पाल व ममता जी, एसआई अनुराधा यादव, चाइल्ड हेल्पलाइन से शैलेन्द्र मिश्रा, सीडीपीओ सीता यादव उपस्थित रहीं। इस अवसर पर 16 अभियान के बारे में संस्था सचिव राजदेव चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि हर साल 25 नवंबर से 10 दिसंबर लैंगिक हिंसा के विरुद्ध एक वैश्विक अभियान होता है। लैंगिक हिंसा के अंतर्गत महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा के मूलभूत कारण परिवार के अंदर और बाहर सभी रिश्तों के बीच होने वाली सत्ता संबंधों से महिलाओं पर होने वाली हिंसा का करीबी जुड़ाव है। इसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन से शैलेन्द्र मिश्रा द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 तथा मुख्यमंत्री स्पॉन्सरशिप योजना के बारे में जानकारी दी। वन स्टॉप सेंटर से सरिता पाल जी द्वारा 181, 1090 हेल्पलाइन नंबर तथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में बताया कि इस योजना के अंतर्गत पहले 6 किस्तों में कुल 15 हजार मिलता था लेकिन 1 अप्रैल 2024 से सरकार ने इसे 25 हजार कर दिया और यह योजना बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के लिए तथा मादा भ्रूण की जांच के बाद गर्भ समापन को रोकने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई। ममता द्वारा पोक्सो एक्ट के बारे में बताया कि यह बालिग के लिए 363, नाबालिग होने पर 366 धारा लगती है तथा हमारे वन स्टॉप सेंटर पर पॉक्सो एक्ट के तहत एक साल के अंदर कुल 560 बच्चियों का केस दर्ज हुआ है । एसआई अनुराधा यादव द्वारा 1090 वूमन हेल्पलाइन नंबर, 1930 नेशनल साइबर क्राइम, डिजिटल अरेस्ट के बारे में बताया गया । गुड टच और बैड टच के बारे में बताया गया कि यदि कोई बच्चा स्कूल जा रहा है और उसके साथ 3 तरीके से बैड टच होते है जिसमें पहला सीने पर दूसरा कमर के नीचे तीसरा दोनों पैरों के बीच में टच किया जाता है तो वह बैड टच होता है। साइबर क्राइम के बारे में बताया गया कि इस तरह के फ्रॉड बहुत ज्यादा हो रहे हैं जिसमें अगर आपसे कोई ओटीपी नंबर पूछे या कोई वीडियो कॉल पर अपने आप को कोई सीबीआई ऑफिसर बताए और पैसे मांगे तो आप इससे बचकर रहे, इस पर एसआई अनुराधा द्वारा दो शब्द बोलते हुए कहा गया कि सब बोलते हैं – *महिलाओं का कोई घर नहीं होता, परंतु सच है कि औरतों के बिना कोई घर घर नहीं होता*। सीडीपीओ सीता यादव द्वारा एकीकृत बाल विकास परियोजना के बारे में बताया कि हमारे अतरौलिया ब्लॉक में 199 आंगनवाड़ी केंद्र चलता है हम उसकी हेड हैं यदि किसी को कोई शिकायत हो तो वह हमसे सीधे ब्लॉक पर आकर अपनी समस्या को बता सकता है, । इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों को संविधान की उद्देशिका भेंट की गई।