
माहुल (आजमगढ़) अहरौला कस्बे के बगल मतलूबपुर के ग्राम प्रधान रहे गजाधर प्रसाद गुप्ता (55)वर्ष का 30 नवम्बर की सुबह घर पर ही अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई जबकि उसके एक दिन पहले उनके सहायक रहे संजय कुमार उम्र 35 वर्ष का भी प्लेटलेट्स डाउन होने से उनकी भी हार्ट अटैक से मौत हो गई 1दिन के अंतराल में ग्राम प्रधान और सहायक की मौत ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया और एक ही घाट पर दोनों लोगों का अंतिम संस्कार किया गया गजाधर प्रसाद गुप्ता 25 मई 2021 को ग्राम पंचायत मतलूबपुर के विकास के लिए ग्राम प्रधान पद के लिए शपथ लिए थे और अपना अंतिम कार्यकाल नहीं पूरा कर पाए उनकी मृदुल स्वभाव के चलते उनके घर पर लोगों का संवेदना देने का सिलसिला जारी है।
इस दौरान बीते गुरुवार को अतरौलिया विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक डॉ संग्राम यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ देर शाम ग्राम प्रधान के निधन पर उनके घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे उन्होंने कहा ग्राम प्रधान का निधन इस ग्राम सभा के लिए एक अपूर्णीय क्षति है इसको कोई भी पूरा नहीं कर सकता और उनके जैसे व्यक्तित्व की कमी हम लोगों के बीच हमेशा रहेगी अगर लोगों के साथ उनका संबंध अच्छा नहीं रहता तो आज इतने बड़े पद पर शायद जनता उन्हें नहीं बैठाती आज के समय में कोरोना काल के बाद जिस तरह से मौत का सिलसिला बढा है ऐसा पहले कभी नहीं होता था कहीं ना कहीं इसमें कोरोना काल में लगे वैक्सीन का काफी दोष माना जा रहा है जिसके चलते हार्ट अटैक से नौजवानों और बुजुर्गों की ज्यादा मौत हो रही हैं हमारी संवेदना इनके परिवार के साथ हमेशा है हमेशा रहेगी। इस मौके पर अनिल यादव लालू मद्धेशिया सागर मद्धेशिया चंदन मद्धेशिया रणविजय यादव बिंद्रेश यादव गरीब यादव प्रभु दिन यादव आदि रहे।।