
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस संगठन को पुनः खड़ा करने के उद्देश्य से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरूवार को एक बड़ा कदम उठाते हुए उत्तर प्रदेश के प्रदेश जिला शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है, 29 सितंबर को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संगठन के पुनर्निर्माण का प्रस्ताव रखा था जिसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य से की जा चुकी है, माना जा रहा है आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी और संगठन को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कमेटियों को भंग करने का यह बड़ा कदम उठाया है, चुनावों में मिली करारी हार पर कांग्रेस में लगातार मंथन चल रहा था जिसके क्रम में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संगठन में सुधार के लिए सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश से कांग्रेस कमेटियों को भंग कर यह शुरुआत कर दी है, माना जा रहा है 2019 के बाद हुए दो लोकसभा चुनाव एवं 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के सबसे खराब प्रदर्शन के बाद कांग्रेस संगठन के पुनर्निर्माण के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे ने यह बड़ा कदम उठाया है, आगामी समय में कांग्रेस युवा और जमीनी नेताओं को आगे लाने की कोशिश कर सकती है और कांग्रेस युवा और अनुभवी नेताओं के बीच सामंजस्य और जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखते हुए आगामी समय में नई कमेटियों का गठन कर सकती है।