
नई दिल्ली राज्यसभा में सुरक्षा जांच के दौरान सीट नंबर 222 पर नोटों की गड्डी मिली हैं जिसे लेकर राज्यसभा में हंगामा शुरू हो गया, सीट नंबर 222 कांग्रेस के सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की है, राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन के सदस्यों को सूचित करते हुए कहा कल सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद नियमित जांच में सुरक्षा अधिकारियों को सीट नंबर 222 से नोटो की गड्डी मिली है यह सीट तेलंगाना से निर्वाचित कांग्रेस के सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित की गई है, यह मामला संज्ञान में आने के बाद जांच का आदेश दे दिया गया है, मामले की जांच चल रही है, वहीं कांग्रेस के सांसद अभिषेक मनु सिंघवी का कहना है यह नोट उनके नहीं है मुझे नहीं मालूम है की क्या मामला है मैं सिर्फ पाँच सौ का नोट लेकर संसद पहुँचता हूँ, मुझे समझ में नहीं आ रहा है इस घटना को गंभीर कहूं या हास्यास्पद कहूं, यह पैसे मेरे नहीं है यह जांच का विषय है कि यह पैसे कहां से आए उन्होंने कहा वह गुरुवार को 12 बज कर 57 मिनट पर संसद में आए 1:00 बजे संसद स्थगित हो गई इसके बाद वह अवधेश प्रसाद के साथ कंटीन में पहुंचकर लंच किये और मुकदमे के सिलसिले में उन्हें सुप्रीम कोर्ट पहुंचना था इसलिए 1 बज कर 30 मिनट से पहले संसद से निकल गए।