
आजमगढ़ । कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नेवली गांव में देर रात खेत की जुताई कर रहे किसान की किसी ने गोली-मार कर हत्या कर दी, घटना की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया, जानकारी के मुताबिक देर रात सुनील राय उर्फ मुन्ना राय (48) अपने गांव के ही त्रिवेणी प्रजापति की जुताई कर रहे थे, इसी दौरान उनको किसी ने गोली मार दी, और वह ट्रैक्टर से नीचे गिर गए, और रोटावेटर में फंस जाने के कारण सर धड़ से अलग हो गया, वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है, परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है ।