
आजमगढ़ । थाना सिधारी व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा शाहगढ़ में लूट व चोरी की घटना करने वाले 2 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है । अभियुक्तो के कब्जे से पुलिस ने लूट के जेवरात (कीमत लगभग 1.5 लाख रूपयें), अवैध असलहा, कारतूस व 11 हजार रूपयें नकदी बरामद किया है । पकड़े गए चोरों में टेनी उर्फ सरताज आलम पुत्र गुड्डू उर्फ आविद साकिन आदर्श नगर थाना जीयनपुर व शेरु उर्फ मो0 महफुज पुत्र मो0 अजीज निवासी खास बाजार थाना जीयनपुर शामिल हैं । बता दें कि इन्द्रेश गोंड पुत्र महेश गोंड ग्राम पुनापार थाना घोसी जिला मऊ हाल पता- ननिहाल उमेश गोंड पुत्र खुरचन गोंड ग्राम शाहगढ़ थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उपस्थित थाना आकर एक लिखित तहरीर दिया कि दिनांकित 03/11/24 बावत दिनांक 03/11/24 समय रात्रि 2.00-3.00 बजे के मध्य तीन व्यक्ति नाम पता अज्ञात घर के पीछे से चैनल का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे, और हमारी नानी को मारने पीटने लगें, शोर सुनकर वादी व वादी स्वंय की मामी जागकर बीच-बचाव करने गये, तो वे सब मिलकर के हमें और हमारी मामी को डण्डे से मारने पीटने लगे, जिससे काफी चोट आ गयी, तथा बक्सा तोड़कर उसमें रखे वादी की मामी के 13 थान सोने का एंव 8 थान चांदी का एंव नानी का 3 थान सोने का व 2 थान चांदी का गहना व पांच बैग व दो अटैची उठा ले गए, इस सम्बन्ध में तहरीरी के आधार पर मु0अ0सं0- 0428/2024 धारा 331(4),309(6) बी0एन0एस0 बनाम 03 व्यक्ति नाम पता अज्ञात के पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना वीरेन्द्र कुमार प्र0नि0 थाना सिधारी आजमगढ़ द्वारा किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी सिधारी को निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में आज दिनांक 19/11/2024 को प्रभारी निरीक्षक बीरेन्द्र कुमार वर्मा मय हमराह को सूचना मिली कि दिनांक 3/11/2024 को शाहगढ में जो लूट की घटना कारित किये हैं वे अपराधी इस समय माल के साथ कहीं बाहर जाने की फिराक में बैठौली पुल से कुछ पहले दाहिने तरफ रास्ते पर खडे होकर किसी का इंतजार कर रहे हैं, यदि जल्दी करें तो अपराधी माल के साथ पकडे जा सकते हैं । इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँचकर अभियुक्त 1.टेनी उर्फ सरताज आलम पुत्र गुड्डू उर्फ आविद साकिन आदर्श नगर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 24 वर्ष, 2. शेरु उर्फ मो0 महफुज पुत्र मो0 अजीज निवासी खास बाजार थाना जियनपुर जनपद आजमगढ उम्र 22 वर्ष को एक अदद मंगलसूत्र पीली धातू, एक अदद करधन सफेद धातू, एक अदद अंगूठी पीली धातू, एक अदद विछिया ,एक अदद पायल सफेद धातू,एक अदद मंगलसुत्र का लाकेट पीली धातु व एक जोडी पायल सफेद धातु,एक अदद तमंचा 305 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद तमंचा 305 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा 11 हजार रूपयें के साथ बैठौली पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार अभियुक्त दोनों अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग लूट, चोरी करते हैं और उसमे जो पैसा व जेवरात मिलता है आपस में बांट लेते हें । तमंचा हम लोग लोगों को डराने के लिए रखते हैं । दिनांक 03/11/2024 की रात्रि में शाहगढ बाजार से कुछ दुर पहले ही विहरोज पुर जाने वाले रास्ते पर स्थित एक घर में मैं तथा शेरू व शालिम पुत्र इजहार साकिन बासुपुर थाना जियनपुर हाल पता देवली थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ व नदीम पुत्र अकरम साकिन देवापार थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ नें मिलकर चैनल का ताला तोडकर घऱ में घुसे जैसे ही हम लोग घर में घुसे वैसे ही एक बुढी औरत जग कर शोर करने लगी, जिसपर हम लोगों नें उसे मारकर गिरा दिया, और उसके बाद पुनः एक और औरत व एक लडका जग गया, और शोर करने लगा, उन लोगों को भी मारपीट कर घायल कर एक किनारे कर कमरे के अंदर रखा आलमारी व बक्शे का ताला तोडकर उसमें रखा जेवरात व नगदी चोरी किये थे।