
रिपोर्ट, टीपी श्रीवास्तव
(सगड़ी) आजमगढ़ । जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के
बछउर खास में बदनियति से घुसने के दौरान
दो पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसमें इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई थी इस मामले में पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, बता दें कि दिनांक 06.12.2024 को वादी दिनेश गौतम पुत्र रामनगीना गौतम ग्राम बछउर खास थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि कल दिनांक 05/12/24 की रात्रि लगभग 11.00 बजे वादी के गाँव के विजय कुमार पुत्र रामशब्द निवासी बछउर खास थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ जो वादी के छोटे भाई अनिल गौतम के घर में घुस गया जब उनकी पत्नी शिमला देवी ने आकर यह बात वादी के घर वालों को बताया तो वादी के घर के लोग उनके यहाँ पूँछने गये तो अभियुक्तों में 1.रामशब्द पुत्र किस्मत निवासी ग्राम बछउर खास थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ 2.विजय कुमार पुत्र रामशब्द निवासी ग्राम बछउर खास थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ 3.राजेश पुत्र बृजलाल निवासी ग्राम बछउर खास थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ 4.मेवाती देवी पत्नी रामशब्द निवासी ग्राम बछउर खास थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ 5.पप्पू पुत्र अज्ञात निवासी महादेवा थाना जीयनपुर द्वारा गाली गुप्ता देते हुए लाठी डन्डा लेकर वादी के छोटे भाई के घर आ गये और सभी को मारने पीटने लगे, जिससे वादी के भाई रमेशराम, भाभी रीना देवी पत्नी प्रेमचन्द भतीजा अंकित कुमार पुत्र प्रेमचन्द तथा भतीजी गुन्जा पुत्री प्रेमचन्द गंभीर रूप से घायल हो गये, तथा अभियुक्त जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। घायलों को इलाज हेतु सीएचसी बिलरियागंज ले जाया गया जहाँ इलाज के दौरान रमेश राम की मृत्यु हो गयी। जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 538/2024 धारा 191(2)/190/115(2)/352/105 BNS बनाम अभियुक्त उपरोक्त आदि 05 नफर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण
दिनांक 06.12.2024 को उ0नि0 मुन्नालाल यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तों 1.रामशब्द पुत्र किस्मत निवासी ग्राम बछउर खास थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 59 वर्ष 2.विजय कुमार पुत्र रामशब्द निवासी ग्राम बछउर खास थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 21 वर्ष 3.राजेश पुत्र बृजलाल निवासी पोलवा थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 32 वर्ष 4.मेवाती देवी पत्नी रामशब्द निवासी ग्राम बछउर खास थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 56 वर्ष को बछउर खुर्द बाजार नहर की पुलिया के पास से समय 10.40 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
पूछताछ का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूँछताछ में बताया गया कि वादी मुकदमा दिनेश गौतम पुत्र रामनगीना गौतम निवासी बछउर खास थाना जीयनपुर आजमगढ़ अपने भाई रमेश राम व भाभी रीना देवी पत्नी प्रेमचन्द भतीजा अंकित कुमार पुत्र प्रेमचन्द तथा भतीजी गुन्जा पुत्र प्रेमचन्द के साथ पूछताछ के लिये हमारे घर आये और कहे की विजय कुमार पुत्र रामशब्द हमारे छोटे भाई अनिल गौतम के घर मे घुस गया था इसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गयी पूछताछ के बाद वो लोग अपने घर चले गये बाद मे हम लोगों द्वारा गोल बनाकर लाठी डण्डे से लैस होकर उनके घर जाकर मारेपीटे जहाँ इलाज के दौरान मारपीट से आयी चोटों से रमेश की मृत्यु हो गयी थी ।