आजमगढ़ । शहर कोतवाली पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर 1 लाख 75 हजार रूपयें की धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, बता दें कि पीड़ित संतोष कुमार सिंह पुत्र जनार्दन सिंह ग्राम अमिरहा पोस्ट छपरा जिला मऊ द्वारा शहर कोतवाली पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि वह दिनांक 02.05.2024 को आजमगढ़ आया था, तो किशन सोनकर, एम.ए.सी.टी. आजमगढ़ से मुलाकात हुई, जिनके द्वारा एम.ए.सी.टी. कोर्ट में भर्ती आश्वासन एक अंग्रेजी में लिखा इलाहाबाद का पत्र तीन लाख रूपये में भर्ती कराने के लिए कहा, उनकी बात मानकर हमने एक लाख पच्चीस हजार रूपये आनलाइन उनके खाते में भिजवाया, और पचास हजार रूपये नकद दिया। दिनांक 06.05.2024 को नियुक्ति पत्र में वादी का नाम दिखाते हुए रोज नई-नई ज्वाइनिंग की तिथी बताई जा रही थी, जब वादी द्वारा दिनांक 17.05.2024 को पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा आधिकरण आजमगढ़ के कार्यालय में नियुक्ति पत्र दिखाया, तो कार्यालय के उपस्थित कर्मचारी एवं बाबू द्वारा स्पष्ट किया गया कि इस नियुक्ति पत्र को हमारे कार्यालय द्वारा जारी नहीं किया गया है, उक्त के सम्बन्ध में अनिल कुमार राय, कनिष्ठ सहायक न्यायालय आजमगढ़ द्वारा पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण आजमगढ़ द्वारा पारित आदेश दिनांक 17.05.2024 के आदेशानुसार किशन सोनकर पुत्र गोपाल सोनकर निवासी चुप्पेपुर गिलेट बाजार थाना शिवपुर जनपद वाराणसी मो0न0 9553888711 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के विरुद्ध थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 304/24 धारा 406,420,467,468 भादवि दि. 18.5.24 को पंजीकृत किया गया, दिनांक 11.11.2024 को उ0नि0 लाल बहादुर बिन्द व उ0नि0 यश सिंह पटेल मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त किशन सोनकर पुत्र गोपाल सोनकर नि. चुप्पेपुर गिलट बाजार थाना शिवपुर वाराणसी को ठन्डी सड़क से घटना में प्रयुक्त फर्जी मुहर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
सांड से लड़कर स्टूडियो संचालक की मौत, पीछे बैठा साथी घायल

माहुल (आजमगढ़) । अहरौला थाना क्षेत्र के उदैना गांव का रहने वाला 32 वर्षीय युवक अजय कुमार अग्रहरी पुत्र स्वर्गीय सूरज अग्रहरि अहरौला के चांदनी चौक पर पूर्वांचल स्टूडियो के नाम से स्टूडियो चलाता है बीते रविवार की शाम अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल पुलिस चौकी अन्तर्गत सल्लाहगढ में एक शादी के फंक्शन में अपने सहयोगी बीरेन्द्र पुत्र जोखू उम्र 25 वर्ष निवासी दनियालपुर थाना अहरौला के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए गया था वहां से काम खत्म होने के बाद सोमवार की भोर 4 बजे अपनी पल्सर बाइक चलाते हुए सहयोगी को पीछे बैठाकर माहुल अहरौला रोड से घर वापस आ रहा था रास्ते में गनवारा बाजार के पास बीच रोड पर बैठा छुट्टा काला सांड से अजय की बाइक टकरा गई बाइक इतनी ऊपर उछली उसका हेलमेट निकलकर बाहर चला गया और वह सीधे सर के ही बल रोड पर गिरा और उसके सर में गंभीर चोट लग गई और बाइक दूर जाकर गिरी जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई पीछे बैठा सहयोगी बीरेन्द्र पुत्र जोखू भी घायल हो गया। उसका पैर टूट गया घायल अवस्था में पड़े दोनों लोगों को राहगीरों ने रोड से किनारे किया और इसकी सूचना उनके परिवार में दी घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया परिवार के कुछ लोग घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों घायलों को माहुल में एक प्राइवेट हॉस्पिटल मे ले गए जहां डॉक्टर ने अजय को मृत घोषित कर दिया 75 वर्षीय माता लक्ष्मी देवी का जवान बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई और बेहोश हो गई मृतक दो भाइयों में छोटा था। बड़ा भाई संजय कुमार अग्रहरी घर पर ही रहता था एक वर्ष पहले पिता सूरज अग्रहरि की भी मौत हो चुकी है अभी छठ पूजा के दिन परिवार में उसके भाभी ने एक नन्ही सी बच्ची को जन्म दिया था 15 दिन पहले ही लोन लेकर अजय कुमार लाखों रुपए की लागत का शादी विवाह फंक्शन के लिए बड़ा ड्रोन कैमरा लेकर आया था और अपनी मां से उसने उसे कैमरे का उद्घाटन कराया था परिवार में बहुत खुशी का माहौल था लेकिन देखते ही देखते खुशियां मातम में बदल गई छुट्टा पशु का आतंक चाहे खेत हो या फिर खलिहान गांव हो या बाजार हर तरफ दिखाई दे रहा है और यही कारण है कि इसके कारण जहां किसान की फसल बर्बाद हो रहे हैं वही कितने घर के चिराग बुझ जा रहे हैं इस पर सरकार की कोई ठोस निति नहीं बनी तो आने वाले समय में छुट्टा पशु सांड लोगों के काल का कारण बनेंगे और कितनी मां अपने बेटों को खो देंगी और कितनी पत्नी विधवा होगी और कितनी बहनों के भाइयों की अरमान चुर-चुर होंगे फिलहाल अजय कुमार अविवाहित था और काफी मिलनसार के साथ परिवार का इकलौता भरण पोषण करने वाला जिम्मेदार था ।
फूलपुर पुलिस ने एक लाख रुपए के जाली नोट के साथ 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
(फूलपुर) आजमगढ़ । फूलपुर पुलिस ने एक लाख रूपये जाली भारतीय मुद्रा के साथ 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है । अभिय़ुक्तों के कब्जे से 3 अदद मोबाइल फोन बरामद किया है । बता दें कि प्र0नि0 शशीचन्द चौधरी मय हमराह के साथ रोडवेज कस्बा फूलपुर के पास मौजूद थे, कि विगत दिनों जनपद में घटित संगीन घटनाओं के अभियुक्तों की सुरागरसी व पतारसी के संबंध में हम पुलिस बल एक जगह इकट्ठा होकर आपस में विचार विमर्श कर रहे थे, कि जरिये मुखबिर खास सूचना पर दुर्वाषा गेट ग्राम सदरपुर बरौली के पास से 03 अभियुक्तों 1- हसमत पुत्र स्व0अलई अहमद ग्राम भावा खेड़ा थाना रहिमाबाद जनपद लखनऊ उम्र करीब 39 वर्ष 2- महेन्द्र कुमार यादव पुत्र स्व0 रमेश चन्द्र यादव निवासी 35 हर्षनगर बुधेश्वर मोहान रोड़ थाना पारा जनपद लखनऊ उम्र करीब 35 वर्ष 3- मोहम्मद नासीर पुत्र स्व0 सहाबुद्दीन निवासी ग्राम सतुवहिया थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 23 वर्ष को सदरपुर बरौली दुर्वाषा गेट के पास से समय करीब 00-10 बजे गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से जाली भारतीय मुद्रा 1,00000 रूपये (एक लाख), व तीन अदद मोबाईल फोन बरामद किया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 562/24 धारा 179/180 बीएनएस पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम तीनों के पास से जो नोट बरामद हुई है । वह जाली नोट है हम तीनो ने मिलकर जाली नोट का धंधा मो0 शोएब पुत्र मो0 शरीफ ग्राम तिलोई कला थाना सण्डीला जनपद हरदोई तथा फुरकान पुत्र स्व0 रसुलवक्श ग्राम तकिया रहीमाबाद जनपद लखनऊ के साथ करते है मो0 शोएब व फुरकान दिनांक 17.10.2024 को थाना औरास जनपद उन्नाव में पुलिस द्वारा जाली नोट व जाली नोट बनाने के मशीन के साथ पकड़ लिये गये है । जो इस समय जेल में है । दोनो के जेल जाने के बाद हम तीनो मिलकर विभिन्न जिलो में जाली नोट चलाने का काम करते है ।