
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभाओं में हो रहे उपचुनावों में बीजेपी ने सात उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है, यूपी के सभी 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे तथा 23 नंबर वोटों की गिनती की जाएगी, समाजवादी पार्टी ने भी 7 सीटो पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये है, कुल 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं जिसमें करहल, फूलपुर, मझवा, कटेहरी, कुंदरकी, मीरापुर, सीसामऊ, खैर, गाजियाबाद शामिल है, अभी समाजवादी पार्टी ने खैर और गाजियाबाद सीट पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है, इन दोनों सीटों को गठबंधन के तहत कांग्रेस को दिए जाने की चर्चा थी हलाँकि अब सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने कह दिया है कि सभी सीटों पर सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ा जायेगा, भाजपा ने 7 सीटों पर प्रत्याशियों के नामो की सूची जारी कर दी है जिसमें कुंदरकी से रामवीर ठाकुर, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, खैर से सुरेंद्र दिलेर, करहल से अनुजेश यादव, फूलपुर से दीपक पटेल, कटेहरी से धर्मराज निषाद और मझवा से सुचिस्मिता मौर्य के नाम शामिल है भाजपा ने सीसामऊ और मीरापुर की सीटों पर अभी किसी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है, यह दोनो सीटे बीजेपी के सहयोगी दलों को देने की चर्चा है।