(फरिहा) आजमगढ़ । निजामाबाद तहसील क्षेत्र के सराय भाऊ गांव में गुड्डू यादव ईट भठ्ठे पर मजदूरी करने वाले मजदूर की उसकी पत्नी और बच्चे ने लाठी डंडे से पीट कर इस लिए मार डाला, कि मृतक हमेशा अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का लांछन लगता था, इससे पत्नी और उसके बच्चे परेशान थे । बता दें कि श्रीराम पुत्र गंगा राम निवासी कोरबा छत्तीस गढ़ अपनी पत्नी और बच्चे के साथ गुड्डू यादव के भठ्ठे पर काम मजदूरी करता था । बीती रात में उसकी हत्या हो गई । उसके शरीर पर काफ़ी चोट के निशान थे। थाना प्रभारी निजामाबाद सच्चिदानंद यादव ने बताया कि वह अपनी पत्नी पर शंका करता था, कि उसका किसी से अवैध संबंध है । इसी बात को लेकर रात में पत्नी धनश्वरी और बेटा राजा राम ने लाठी डंडे से पीटकर कर मार डाला। वहीं पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया है ।