
यूपी के आजमगढ़ में मुबारकपुर के सपा विधायक अखिलेश यादव सहित तीन पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है, विधायक और उनके समर्थकों ने 25 जनवरी को हुए मतदान में एक बूथ पर ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर हंगामा किया था, बता दें कि सदर लोकसभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अमुड़ी के बूथ-83 पर अरविंद ने वोट देने के बाद आरोप लगाया कि साइकिल पर वोट दिया था, लेकिन पर्ची कमल के फूल की निकली, इस शिकायत के बाद ग्रामीण दोबारा चुनाव कराने की मांग कर हंगामा करने लगे, सूचना पर मुबारकपुर क्षेत्र के विधायक अखिलेश यादव भी पहुंच गए, और ग्रामीणों के साथ मिलकर हंगामा करने लगे, यही नहीं ग्रामीणों ने पोलिंग पार्टी के कर्मचारियों को घेर लिया, इसके बाद विधायक व ग्रामीणों से वार्ता कर माक पोल कराया गया, जिसमें पर्ची सही निकली, इस मामले में पीठासीन अधिकारी सुरेश प्रसाद ने पुलिस तहरीर देकर विधायक समेत तीन पर मुकदमा दर्ज कराया है ।