
(फूलपुर) आजमगढ़ । फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सुदनीपुर गांव के पास सीसी रोड के किनारे, सोमवार की देर शाम एक अधेड़ के शव को पुलिस ने बरामद किया है, और शव को मर्चुरी
हाउस भेजकर मौत के कारणों की जांच व शिनाख्त कराने में जुट गई, सोमवार की देर शाम सुदनीपुर गांव स्थित सीसी रोड के किनारे एक 70 वर्षीय अधेड़ का शव लावारिस हाल में राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने बरामद किया। वह लाल रंग की शर्ट और खाकी कलर का हाफ लोअर पहने था, पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल शशि चंद चौधरी ने बताया कि वृद्ध की मौत हिट स्ट्रोक के कारण प्रतीत होता है।