
(आजमगढ़ ) । पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुरागआर्य ने उत्कृष्ट कार्य करने पर जिले के पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, इसी क्रम में रौनापार थाने पर तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर पंकज यादव को उनके द्वारा किए गए कार्य कुशलता से सराहनीय कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बता दें कि रौनापार थाना क्षेत्र के ग्राम सुखऊ पट्टी निवासी रामसेवक यादव के खाते से फ्रॉड के कुल रुपए 30000 अपने अथक प्रयास से कंप्यूटर ऑपरेटर पंकज यादव ने वापस कराया था। उनके इस कार्य पर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य ने उन्हें बधाई देते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।