
(जावेद शेख जाबिर भाई की रिपोर्ट)
गोरेगांव मुंबई की घटना
आज भी दकियानूसी मानसिकता से भरे हैं लोग
घटना दुखद
*भीड़ ने युवक की पीट-पीटकर ले ली जान*
*बचाने के लिए ऊपर लेट गई मां; हाथ जोड़ते रह गए पिता.*
मुंबई के गोरेगांव इलाके में ओवरटेकिंग को लेकर हुई झड़प के बाद आकाश माइन नाम के शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, मुंबई की डिंडोशी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।