
आजमगढ़ में भाजपा नेता बृजेश दुबे उनकी पत्नी व बेटे के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया है, बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के कोलाबाज बहादुर निवासी दिनेश तिवारी ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनकी इकलौती पुत्री का विवाह एक पुजारी के माध्यम से माता प्रसाद दूबे उर्फ विनीत बाबू पुत्र बृजेश कुमार दूबे निवासी-जाफरपुर, थाना-सिधारी के साथ तय कर दी गई थी, लड़के के पिता बृजेश दुबे द्वारा यह झूठ बोला गया कि उनका लड़का उत्तर प्रदेश के अधीनस्थ स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट पद पर पल्हनी में कार्यरत है, शादी के पूर्व ही गोद भराई व अन्य कार्यक्रम के माध्यम से इन लोगों द्वारा लगभग 18 लाख रुपए दहेज के नाम पर खर्च कराए गए, जिसका पूरा रिकॉर्ड मौजूद है, धीरे-धीरे जब शादी का समय नजदीक आने वाला था, तब परिवार के सदस्यों को आशंका होने पर पड़ताल की गई तो पूरा मामला फर्जी निकला, इस बात को लेकर जब हम लोगों ने लड़की के भविष्य को देखते हुए शादी करने से मना कर दिया, और पैसे वापस मांगे तो इनके द्वारा पैसा वापस न करने व रसूख का हवाला और धौंस दिखा कर हमें डराया धमकाया जाने लगा, यही नहीं इन लोगों द्वारा कहा गया कि ज्यादा बोलोगे तो अपहरण करवा लिया जाएगा, पुलिस ने तहरीर के आधार पर बृजेश दुबे, पत्नी सुनीता दुबे व पुत्र माता प्रसाद दुबे के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है, इस मामले में जब बृजेश दूबे के मुताबिक इस समय वे भाजपा के स्वच्छता अभियान के जिला संयोजक है, और भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य रह चुके हैं, लड़की पक्ष उनसे नकद पैसे लेकर खाते में भेज धोखाधड़ी करने की कोशिश में लगा हुआ है ।