
आजमगढ़ । 15 अक्टूबर की शाम को शहर कोतवाली क्षेत्र के बद्दोपुर (पगरा मोड़) के पास करन यादव को गोली मारने वाला रोशन सिंह का पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गया, मुठभेड़ के दौरान रोशन सिंह के पैर में गोली लगी है, बता दें कि संजय यादव पुत्र सजनू यादव निवासी हर्रा की चुंगी थाना कोतवाली
आजमगढ़ द्वारा थाना कोतवाली पर लिखित तहरीर दिया गया 15 अक्टूबर की सांयकाल समय लगभग 05.00 बजे वादी के भाई करन यादव जो अपने साथियों निखिल चौहान पुत्र अनिल चौहान निवासी शेखपुरा व हर्ष चौरसिया पुत्र अनिल चौरसिया निवासी हर्रा की चुंगी कोतवाली आजमगढ़ के साथ अपने बुलेट बाईक से बद्दोपुर की तरफ जा रहा था, जहां रास्ते में उसे अमन सिंह पुत्र सतेन्द्र सिंह निवासी दौलतपुर आजमगढ़ व रोशन सिंह पुत्र अज्ञात निवासी R.T.O आफिस के पास आजमगढ़ व एक अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात के साथ अपने मो0न0 -63XXXXXXXX से करन यादव के मो0नं0 73XXXXXXXX पर फोन करके बद्दोपुर बुलाया , जहां जाते समय रास्ते मे ही अमन सिंह ने अपने साथियों के साथ करन की गाडी रोक कर करन के सीने मे गोली मार दी, जिससे करन घायल होकर नीचे गिर पडा । जिसे उसके दोस्तों की सहायता से इलाज हेतु बेदांता अस्पताल लक्षिरामपुर लाया गया। लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 582/24 धारा 109/3(5) बीएनएस रोशन सिंह उर्फ हिमांशु सिंह पुत्र इन्द्रसेन सिंह मूल निवासी ग्राम गहजी थाना अहिरौला आजमगढ़ हाल पता आरटीओ आफिस के पास थाना सिधारी आजमगढ़ उम्र 24 वर्ष आदि 03 नफर पंजीकृत किया गया। ➡ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना के निर्देशन में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की 04 टीमें गठित की गयी थी तथा थाना प्रभारी कोतवाली को निर्देशित किया था ।