आजमगढ़ । इंटरलॉकिंग फैक्ट्री में 2 अक्टूबर को हुई चोरी का मुकदमा मेंहनगर पुलिस ने नहीं दर्ज किया है, मुकदमा दर्ज न होने से परेशान पीड़ित ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है । पीड़ित माता प्रसाद सिंह पुत्र स्व0 अम्बिका प्रसाद सिंह सा0 बाबू के खजुरी थाना मेंहनगर जिला आजमगढ़ हा0 मु0 मकान नं0 71 पाण्डेय बाजार थाना कोतवाली निवासी पीड़ित ने अपने प्रार्थना पत्र में लिखा है, कि प्रार्थी करेन्हुआ थाना मेंहनगर पॅतृक जमीन में इण्टरलाकिंग ईट बनाने वाली फैक्ट्री वर्ष 2014 में लगाया था, और फैक्ट्री चल रही थी, और इन समय बरसात में बन्द थी, देख-रेख करने वाला कर्मचारी एक सप्ताह पूर्व व्यक्तिगत काम से दिल्ली चला गया, दिनांक-02.10.24 को सुबह 7ः30 बजे गाँव के साहबराज सिंह ने फोन करके बताया कि आप के फेक्मेट्री में सेध काटकर अज्ञात चोर सारा सामान चुरा लिये है । इस सूचना पर मै अपने लड़के राजवीर सिंह के साथ फैक्ट्री पर गया तो देखा कि फैक्ट्री की दिवाल कटी है, और अन्दर लगी मशीन में लगे 7-5 hp 1 मोटर, shp का 2 मोटर, 3 hp का 1 मोटर, 25 kb जनरेट्रर का डायनमो, 10 kb जनरेटर का डायनमो, 4 pcs सीलिंग फैन, एग्जाँस्ट फैन, 2 बैट्ररी, 2 मोटर लोहा का चादर, मशीन का पिस्टन, दुल बाक्स, समर सेबल सेट और हैंडपंप को अज्ञात चोर चुरा ले गये है । इसलिए हमारा मुकदमा पंजीकृत कराने की कृपा करें ।