
(ए के सिंह एवं जाबिर शेख की रिपोर्)
नई दिल्ली: पुलिस की स्पेशल सेल ने रमेश नगर इलाके में रेड की* मौके से पुलिस को 200 किलो कोकीन बरामद हुई जो गोदाम में रखी हुई थी। बरामद ड्रग्स की कीमत तकरीबन 2 हजार करोड़ रुपए बताई गई। कुल मिलाकर अब तक 7 हजार छह सौ करोड़ की ड्रग स्पेशल सेल जब्त कर चुकी है। ड्रग्स के कारोबार के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा की गई कार्यवाही से ह्ड़कंप मचा हुआ है इससे पूर्व छप्पन सौ करोड़ की पकड़ी गई कोकीन की जांच मे कई उच्च लोग पहले से ही जांच के घेरे में हैं।
मिडिया रिपोर्ट न्यूज़ एजेंसी के हवाले से मिली खबर सूत्रों से।