
यूपी के गाजियाबाद के मुरादनगर के गंगा घाट के पुजारी का काला कारनामा सामने आया है, पुजारी ने मंदिर के बाहर बनाए गए, चेंजिंग रूम में सीसीटीवी कैमरा लगा रखा था, और उसे कैमरे को अपने मोबाइल से कनेक्ट किया था, और जो महिलाएं गंगा में डुबकी लगाने के बाद चेंजिंग रूप में कपड़े चेंज करती थी, उसकी वह लाइव तस्वीर देखता था, इस मामले में पुलिस ने एक महिला के शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है, मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने पुजारी महेश गोस्वामी की तलाश शुरू कर दी है, और कई जगह छापेमारी कर रही है, बता दें कि मुरादनगर में छोटा हरिद्वार के नाम से एक मशहूर जगह है, यहां गंगा घाट बना हुआ है, और यहां भारी संख्या में श्रद्धालु गंगा में स्नान करने के लिए आते है, पुजारी जिसका नाम मुकेश गोस्वामी था, उसने चेंजिंग रूम बनवा रखा था, अक्सर महिलाएं और युवतियां, गंगा में डुबकी लगाती, और कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम में अपने कपड़े चेंज करती थी, पुजारी महेश गोस्वामी ने जो चेंजिंग रूम सीसीटीवी लगा रखा था, इसका एक्सेस सीधे उसके मोबाइल पर आता था, और पुजारी द्वारा चेंजिंग रूम की लाइव फीड देखी जाती थी, और सीसीटीवी वीडियो को रिकॉर्ड भी किया जाता था, एक महिला की शिकायत पर पुलिस तत्काल एक्शन में आई, पुलिस ने जब इसकी जांच की तो इस चेंजिंग रूम के पांच दिन का डेटा मिला है, जिसमें महिलाओं के कपड़े बदलने के वीडियो मिले है, पुलिस को पता चला है कि ये सीसीटीवी काफी समय से यहां लगा हुआ था. इस मामले का जैसे ही खुलासा हुआ आरोपी महंत मौके से फरार हो गया है ।