
(ए के सिंह एवं आर के सिंह की रिपोर्ट)
दिल्ली के द्वारका के सेक्टर 10 में श्री राम लीला सोसायटी ने भारत का सबसे ऊंचा रावण का 211 फीट पुतला बनाने का दावा किया है और इसके लिए भी आयोजकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निमंत्रण भेजा है. सोसायटी के मुताबिक इस रावण के पुतले को 40 कारीगरो ने मिलकर तैयार किया है और इस पर 30 लख रुपए का खर्च आया है इसको तैयार करने और स्थापित करने में 4 महीने का समय लगा।
एजेंसियां
ब्यूरो रिपोर्ट