
(जाबिर शेख एवं नीरज चौहान की रिपोर्ट)
वाराणसी में शिकायत के बाद भी बचा दिया गया कार्यवाही के नाम पर सिर्फ जाच 🤔
सिद्धार्थनगर जेल में गांजा बिक्री मामले में बड़ी कार्रवाई हुयी है । डिप्टी जेलर समेत 4 जेलकर्मी निलंबित कर दिये गए हैं। डिप्टी जेलर त्रिलोकी नाथ, हेड वार्डन फूलचंद्र यादव निलंबित। जेल वार्डन उमेश कुमार और सौरभ भी निलंबित किए गए।जिला जज एवं डीएम द्वारा जेल का निरीक्षण किया था। कैदी ने आरोप लगाया था कि जेल में गांजा बिकता है। डिप्टी जेलर त्रिलोकी पर गांजा बिकवाने का आरोप था कि सिद्धार्थनगर जेल में डिप्टी जेलर गांजा बिकवा रहा था।