
रिपोर्ट, एके सिंह व ओंकार पांडेय
लखनऊ । स्पेशल टास्क फोर्स लखनऊ ने प्रदीप कुमार पुत्र स्व0 रामअवध राम निवासी सिंहपुर रकैचा, थाना तरवॉं, जनपद आजमगढ को चारबाग रेलवे स्टेशन लखनऊ के पास से गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार अभियुक्त थाना खानपुर, जनपद गाजीपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 325/2016 में वांछित था, और उसके ऊपर 50,000/- का पुरस्कार घोषित था, जानकारी के मुताबिक अभियुक्त प्रदीप कुमार के पिता रामअवध राम कस्बा व थाना चिरैयाकोट, जनपद मऊ में आशीष नर्सिंग होम के नाम हास्पिटल चलाते थे, रामअवध राम का अपने हास्पिटल के ही एक महिला सहकर्मी से संबंध हो गया था, जिसको लेकर रामअवध का अपने परिवार से विवाद रहने लगा, जिसके कारण कुछ दिनों के बाद चिरैयाकोट में अपना हास्पिटल बन्द कर रामवअवध राम अपने महिला सहकर्मी के साथ जहानागंज, जनपद आजमगढ में हास्पिटल खोल लिया, इसके कुछ दिन के उपरान्त रामअवध राम दिनांक 11-07-2016 को अचानक गायब हो गया। इसी दौरान दिनांक 11-07-2016 को एक अज्ञात शव जनपद गाजीपुर के थाना खानपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्रामसभा क्षेत्र सादीभादी में मिला था। इस संबंध ग्राम प्रधान सादीभादी की सूचना पर थाना खानपुर पर मु0अ0सं0 325/2016 धारा 302/201/364/ 120बी/34 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था। उक्त अज्ञात शव की शिनाख्त कुछ माह बाद रामअवध राम के रूप में हुई थी। स्थानीय पुलिस की विवेचना से उक्त घटना में रामअवध राम की पत्नी व इसके बेटे प्रदीप कुमार, संदीप कुमार व आशीष कुमार का नाम प्रकाश में आये, जिसमें से प्रदीप कुमार को छोडकर शेष अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर स्थानीय पुलिस द्वारा जेल भेजा जा चुका है, और प्रदीप कुमार वर्ष 2016 से ही फरार चल रहा था, जिसे एस0टी0एफ0 द्वारा दिनांक 10-10-2024 को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अभियुक्त ने घटना के संबंध में बताया कि उसके पिता घर आये, जहॉं महिला सहकर्मी को लेकर घर में विवाद हो गया, जिसके दौरान वह और उसके भाई व मॉ ने मिलकर रामअवध की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर शव को बोरे में भर कर औडिहार वाले रोड पर सादीभादी गांव के पास फेंक दिया था, उक्त घटना के खुल जाने पर जब उसके भाई व मॉं जेल चले गये तो वह तभी से लुकछिप कर रह रहा था, गिरफ्तार अभियुक्त प्रदीप कुमार को मु0अ0सं0 325/2016 धारा 302/201/364/ 120बी/34 भा0द0वि0 में थाना खानपुर, जनपद गाजीपुर में दाखिल किया गया, अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा किया जा रहा है।