
(ए०के० सिंह एवं नीरज चौहान की रिपोर्ट)
पीलीभीत सीएम योगी आदित्यनाथ के गुरु भाई शांति नाथ महराज का हुका हुआ निधन तबीयत बिगड़ने पर शांति नाथ महराज को सीएचसी में कराया गया था भर्ती इलाज के दौरान शांतिनाथ महाराज का अस्पताल में निधन हो गया, शांतिनाथ गोरखनाथ मठ में सेवा के बाद 1998 में पीलीभीत आए थे, पूर्व में सीएम योगी आदित्य नाथ का इसी आश्रम में आगमन हुआ था, न्यूरानपुर मुड़िया आश्रम में विराजमान थे शांतिनाथ महराज।