
लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में 25 मई को वोटिंग होगी, इसके अलावा 1 जून को सातवें चरण के मतदान के साथ ही देशभर में चुनाव खत्म हो जाएगा, और 4 जून को मतगणना होगी, देर शाम तक पूरे देश का रिजल्ट आ जाएगा, ऐसे में दुनिया के मशहूर पॉलिटिकल एक्सपर्ट इयान ब्रेमर ने 20 मई को NDTV को दिए इंटरव्यू में कहा कि 4 जून को एक बार फिर भारी जीत के मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे, उन्होंने कहा कि राजनीतिक मामले में भारत के मामले में सबसे ज्यादा स्थिर देश है, उन्होंने कहा कि भाजपा को चुनावों में 305 सीटों के साथ जीत हासिल होगी, इयान ब्रेमर ने भारत की सफल अर्थव्यवस्था को लेकर भविष्यवाणी की, भारत के अर्थव्यवस्था को लेकर ब्रेमर ने कहा कि भारत दुनिया को आज जमीन पर बहुत ही स्थिर व्यवस्था का संदेश दे रहा है, इसके अलावा भारत अगले साल तक विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा, NDTV को दिए एक्सक्लूसीव इंटरव्यू में ब्रेमर ने कहा कि ये पूरी दुनिया ने देखा है, कि पिछले कई सालों से भारत की अर्थव्यवस्था काफी खराब प्रदर्शन कर रही थी, लेकिन बीते कुछ सालों से भारत की अर्थव्यवस्था में तेजी से तरक्की देखी गई है ।