
मार्टिनगंज आजमगढ़ स्थानीय तहसील क्षेत्र के एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के कवरागहनी निवासी संवाददाता शोएब आलम जो सरायमीर खरेवां मोड़ पर आवास बना कर परिवार संग रहते थे जिसका 18 सितम्बर को दोपहर करीब 12 बजे असामयिक निधन हो गया जिनका कल ही साम को अंतिम संस्कार संपन्न हुआ जिसमें क्षेत्र के दर्जनों पत्रकारों के साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहे । वहीं एक पत्रकार के निधन से स्थानीय पत्रकारों में पूरे दिन शोक ब्याप्त रहा । और आज दूसरे दिन स्थानीय तहसील मार्टिनगंज क्षेत्र के पुष्पनगर में क्षेत्र के पत्रकारों ने एक बैठक कर दिवंगत पत्रकार के निधन पर गहरा दुख ब्यक्त किया और इश्वर से प्रार्थना की कि इश्वर से उनके दिवंगत आत्मा को शांती प्रदान करे और उनके परिवार को दुख सहन करनें की शक्ती प्रदान करे अंत में उपस्थित पत्रकारों ने खड़े होकर दो मिनट का मौन रखा इस अवसर पर पत्रकार बृजेश सिंह,शिवम सिंह,रामायन सिंह, दुर्गेश मिश्र, अनुराग सिंह, विजय यादव, प्रवीण यादव, बृजभान विश्वकर्मा,आदर्श मिश्रा,पृथ्वीराज सिंह आदि उपस्थित रहे।