माहुल आजमगढ़ अहरौला थाना क्षेत्र के एक गाँव से बीते मंगलवार को कार सवार व्यक्तियों द्वारा गाँव के शिवान से दो नाबालिग सगी बहनों को अगवा कर लिया गया पुलिस ने मां की तहरीर पर बुधवार को मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आरोप हैं कि थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में बीते मंगलवार की शाम सात बजे घर से शौच के लिए निकली दो नाबालिग किशोरियां अनामिका 15, अदिति 10, को कार सवारों ने अगवा कर लिया। कार का पीछा करते समय किशोरी का भाई करन व गाँव के कमलेश शोर सुनकर कार की तरफ दौड़े कार के चपेट में आने से दोनों लोग घायल हो गये गाँव के लोग भी कार का पीछा किए लेकिन कार सवार भागने में सफल रहें। पुलिस ने एक नाम जद सहित तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ लड़की के मां की तहरीर पर बीएनएस 2023 की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार विशुनपुर गाँव निवासिनी शिमला पत्नी विरेंद्र कुमार ने अहरौला थाने में दो नाबालिक बेटीयों का कार सवारों द्वारा अपहरण करने के मामले में पुलिस को तहरीर दी है। मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामला बीते मंगलवार शाम लगभग 7:00 बजे अनामिका 15, अदिति 10, दोनों सिवान में शौच के लिए जा रही थी कार सवार कुछ लोगों के द्वारा दोनों लड़कियों को खींच कर जबरदस्ती स्विफ्ट गाड़ी में बैठा लिया दोनों किशोरीयों के शोर मचाने पर उनका भाई करन और गाँव के कमलेश शोर सुनकर गाड़ी की तरफ दौड़े लेकिन कार सवार ने गाड़ी की तेज गति से भागे दोनों लोग घायल हो गए और कार सवार को गाँव के लोगों ने भी घेरने की कोशिश की लेकिन कर सवार वहां से भाग निकले जिसमें दोनों किशोरीयों की मां शिमला देवी ने हिमांशु पुत्र राधेश्याम पवई थाना के मित्तूपुर भेटौरा नामजद सहित तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।