
आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया कस्बे में एक सप्ताह पूर्व घायल युवक की मंगलवार की शाम मौत होने के बाद बवाल हो गया, देर रात नाराज लोग आरोपी के घर में घुसने का प्रयास किये, जिसको पुलिस ने नाकाम कर दिया, आज यानि बुधवार की सुबह मृतक के परिजन और ग्रामीण आरोपी के घर के सामने जाम लगा दिए हैं, वहीं नाराज भीड़ आरोपी का घर गिरने की मांग कर रही है, घटना की जानकारी मिलती ही एसपी ग्रामीण सहित कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंचकर शांति व्यवस्था में लगी हुई है, वहीं दो समुदाय का मामला होने के कारण अतरौलिया कस्बे में तनाव व्याप्त है, घटना के चलते आजमगढ़-अयोध्या मार्ग देर रात तक बाधित रहा, बता दें कि 6 दिसंबर की शाम अतरौलिया कस्बे के खानपुर फतेह मोहल्ला निवासी तेरस सोनकर और सदर बजार मोहल्ला निवासी ओमप्रकाश चौरसिया बाजार में टहल रहे थे, इसी दौरान खानपुर फतेह मोहल्ला निवासी मोहम्मद दाउद ने दोनों पर कार चढ़ा दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए, घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, तेरस सोनकर के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया, गंभीर रूप से घायल तेरस सोनकर को मड़या स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, और मंगलवार की शाम उसकी मौत हो गई, इसकी जानकारी होने पर परिजन आक्रोशित हो गए, अस्पताल के सामने जाम लगाने का प्रयास किया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया, कड़ी सुरक्षा के बीच शव को मंडलीय अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया, मौत की सूचना मिलते ही अतरौलिया में बवाल शुरू हो गया, सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए, और आरोपी के घर में घुसने का प्रयास किया, सफल न होने पर तोड़फोड़ और पथराव शुरू कर दिया, एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने कहा कि लोग आरोपी का मकान ढहाने की मांग कर कर रहे हैं, राजस्व टीम जांच करेगी, अगर अवैध निर्माण पाया गया तो कार्रवाई होगी, देर रात तक मौके पर गहमागहमी रही। पुलिस और आक्रोशित लोगों में नोकझोंक होती रही, एसडीएम बूढ़नपुर पंकज कुमार दीक्षित भी मौके पर जमे रहे, हत्या की नीयत से कार से कुचला परिजनों का आरोप है आरोपी दाउद ने हत्या करने की नीयत से 6 सितंबर को तेरस सोनकर को कार से कुचल दिया, उस पर कई बार कार चढ़ा दी थी, बड़ा हाल आरोपी के घर और आसपास पुलिस व पीएससी इस समय तैनात है, ताकि स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके ।