आजमगढ़ में भिन्न-भिन्न पते से दो पासपोर्ट बनवाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ एक अपराधी को किया गिरफ्तार

[google-translator]
आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु जनपद आजमगढ़ से निम्न कार्यवाहियां की गयी ।
थाना रौनापार : भिन्न-भिन्न पते से 02 पासपोर्ट बनवाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार*
आजमगढ़ । पासपोर्ट आवेदक कमलेश साहनी पुत्र खरपत्तू निवासी गांगेपुर मठिया थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ ने दिनांक 18.12.2014 को अपने नाम से पासपोर्ट सं0 M4562834 बनवाया, तथा दिनांक 09.03.2022 को ग्राम कठवलिया पोस्ट रकाहत थाना गगहा जनपद गोरखपुर के पते से पासपोर्ट सं0 U7682951 बनवाया । जिसके सम्बन्ध में वादी मुकदमा उ0नि0 अखिलेश सिंह थाना रौनापार की तहरीर पर दिनांक 27.08.24 को थाना रौनापार पर मु0अ0सं0- 348/24 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि0 व 12(1) ख पासपोर्ट अधिनियम बनाम मलेश साहनी पुत्र खरपत्तू निवासी गांगेपुर मठिया थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना व0 उ0नि0 मधुसूदन चौरसिया द्वारा की जा रही है। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा फर्जी तरीके से प्रमाण पत्र बनवाने वाले अभियुक्तो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में 28.08.2024 को व0उ0नि0 मधुसूदन चौरसिया मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त कमलेश साहनी पुत्र खरपत्तू निवासी गांगेपुर मठिया थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ को सीवान मोड़ से समय करीब 09:40 बजे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में व0उ0नि0 मधुसूदन चौरसिया, का0 राजेन्द्र प्रसाद, का0 अमरजीत यादव थाना रौनापार शामिल रहे ।
थाना बरदह : अवैध तमन्चा-कारतूस के साथ सातिर अपराधी गिरफ्तार

आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा अवैध असलहा रखने वाले, अवैध असलहो का निर्माण एवं तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में उ0नि0 उमेश चन्द्र यादव मय हमराह द्वारा अभियुक्त नरेश पुत्र रामआधार निवासी ग्राम केदलपुर थाना बरदह आजमगढ़ को केदली नहर पुलिया के पास से समय करीब 03.50 बजे गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 01 अवैध तमन्चा, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 279/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 85/2006 धारा 147/148/149/304 भादवि थाना बरदह, आजमगढ़
2. मु0अ0सं0 86/2006 धारा 379/411 भादवि थाना बरदह, आजमगढ़
3. मु0अ0सं0 447/2012 धारा 324/352/504/506 भादवि थाना बरदह, आजमगढ़
4. मु0अ0सं0 580/2010 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना बरदह, आजमगढ़
5. मु0अ0सं0 581/2010 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना बरदह, आजमगढ़
6. मु0अ0सं0- 279/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बरदह, आजमगढ़
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 उमेशचन्द्र यादव, का0 त्रिलोकनाथ पाण्डेय, का0 संदीप कुमार यादव, का0 सुनील सिंह थाना बरदह, आजमगढ़ शामिल रहे ।
Tags: Janatanews Azamgarh