आजमगढ़ के सीओ सिटी गौरव शर्मा और सिधारी थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से बुधवार की देर शाम रेलवे स्टेशन तिराहे पर स्थित एक स्पा सेंटर पर छापेमारी की, इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने स्पा सेंटर के मैनेजर, तीन लड़की व दो लड़कों के अलावा एक जोड़े को आपत्तिजनक पाया और हिरासत में ले लिया, इसके बाद सिधारी थाने पर ले जाकर पूछताछ कर रही है, बता दें कि पुलिस को सिधारी थाना क्षेत्र के मूसेपुर चौकी के निकट एक स्पा सेंटर पर सेक्स रैकेट चलने की सूचना कुछ दिन से मिल रही थी, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में सीओ सिटी गौरव शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिसमें सिधारी थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे, सीओ सिटी गौरव शर्मा बुधवार की देर शाम सिधारी थानाध्यक्ष के साथ मिलकर स्पा सेंटर पर छापेमारी किया । बता दे कि आजमगढ़ में ऐसे तमाम होटल है, जहां पर सेक्स रैकट चंद रूपए के लिए चल रहे है, ऐसे सैक्स रैकेट चलाने वालों के ऊपर पुलिस ने अपनी नजर टेढ़ी कर दी है, और जल्द ही ऐसे तमाम होटलों पर छापेमारी कर गिरफ्तार करेगी ।