
आजमगढ़ । तरवां पुलिस ने विक्षिप्त युवती के साथ दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त रमेश राजभर को 60 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है, बता दें कि दिनांक 25.08.2024 को पीड़िता की बहन ने तहरीर दिया गया की मेरी बहन जो मन्द बुद्धी की है, उसके साथ दिनांक-24.08.2024 की रात्रि-8.00 बजे अभियुक्त रमेश राजभर पुत्र रूदल राजभर ग्राम मुरारपुर (चौर) थाना तरवां जनपद आजगमढ़ ने दुष्कर्म किया। वादिनी व उसका भाई अभियुक्त के घर गये, तो अभियुक्त मारने के लिए दौड़ा लिया । इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 248/2024 धारा 64, 115(2), 352, 351(2), 131 बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार द्वारा प्रारम्भ की गयी। विक्षिप्त युवती के साथ दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध को तत्काल संज्ञान में लेते हुये पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना ने अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थानाध्य़क्ष तरवां को निर्देशित किया। जिसके क्रम में आज दिनांक 27.08.2024 को थानाध्यक्ष तरवां उ0नि0 प्रदीप कुमार मय हमराह ने मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त रमेश राजभर पुत्र रूदल राजभर ग्राम मुरारपुर (चौर) थाना तरवा जनपद आजगमढ़ को खरिहानी बाजार से समय करीब 6.00 बजे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष तरवां उ0नि0 प्रदीप कुमार, का0 सौरभ सिंह, का0 अभिषेक यादव थाना तरवां जनपद आजमगढ़ शामिल रहे ।