आजमगढ़ में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आधा दर्जन थानों पर नामजद अपराधियों की हुई गिरफ्तारी

[google-translator]
आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु आजमगढ़ से निम्न कार्यवाही की गयी
मेंहनगर पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

आजमगढ़ जनपद की मेंहनगर पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने थाना मेंहनगर पर लिखित तहरीर दी कि विपक्षी अरूण राजभर पुत्र शर्मा राजभर ग्राम नई, थाना मेंहनगर, द्वारा वादिनी/पीड़िता को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म किया गया, तथा वीडियों बना लिया, और वीडियों वायरल करने की धमती देते हुए दुष्कर्म किया गया है, इस सम्बन्ध में थाना मेंहनगर पर मु0अ0सं0 278/24 धारा 64/333/351(2) BNS थाना मेंहनगर आजमगढ़ पंजीकृत होकर विवेचना प्रचलित है।
गिरफ्तारी का विवरण
दिनांक 10.08.2024 को निरीक्षक अपराध जयप्रकाश यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्तो से सम्बन्धित अभियुक्त अरुण राजभर पुत्र शर्मा राजभर निवासी ग्राम नई थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ को समय 13.00 बजे पीजीआई चक्रपानपुर थाना जहानागंज से गिरफ्तार किया गया।
तहबरपुर पुलिस ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

आजमगढ़। तहबरपुर पुलिस ने 15 वर्षीय लड़की को खेत में ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी मोनू को गिरफ्तार का जेल भेज दिया, बता दें कि दिनांक 18.06.2024 को पीड़िता की मां ने थाना तहबरपुर पर लिखित तहरीर दिया, कि विपक्षी मोनू पुत्र बदलू राम सा0 ओरा थाना कप्तानगंज द्वारा वादिनी की पुत्री उम्र करीब 15 वर्ष के साथ खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया गया, इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 138/2024 धारा 376 भादवि व 3/4 (2) पाक्सो एक्ट बनाम मोनू पुत्र बदलू राम सा0 ओरा थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ विवेचना सम्पादित की की जा रही है। विवेचना के क्रम में मुकदमा उपरोक्त में धारा 376डी भादवि व 5जी/6 पोक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी व अभियुक्त विशाल कुमार पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम करेन्हुआ थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया।
गिरफ्तारी का विवरण
दिनांक 10.08.2024 को थानाध्यक्ष चन्द्रदीप कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त विशाल कुमार पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम करेन्हुआ थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ को नैपुरा मोड़ सर्विस लेन पुर्वांचलव एक्सप्रेस-वे के पास बने अण्डर पास जाने वाली सड़क बहद ग्राम नैपुरा से समय 09.40 बजे हिरासत में लेकर जेल भेज दिया ।
जीयनपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर अवैध तंमचा के साथ वायरल नाबालिग को अभिरक्षा में लिया
आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक, हेमराज मीना के निर्देशानुसार अपराध नियंत्रण व अवैध शस्त्र बनाने, बेचने, तस्करी करने वालों अथवा अवैध शस्त्र रखकर समाज में भय फैलाने वालों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 09-08-2024 को उ0नि0 जाफर खाँ मय हमराह के रवाना होकर लाटघाट मार्केट में मामूर हो कर ह्वाट्सएप पर हो रहे वायरल वीडियो हाथ में कट्टा लेकर फोटो वाले व्यक्ति की तलाश की जा रही थी, कि मुखविर खास ने आकर सूचना दिया कि जिस व्यक्ति का आप लोग हाथ में कट्टा लिये ह्वाट्सएप पर हो रहे वायरल वीडियो वाले व्यक्ति की तलाश कर रहे है, वह व्यक्ति रौनापार की तरफ से आकर सीएचसी अस्पताल लाटघाट के पिछे नहर पुलिया से होकर पैदल ही कही जाने वाला है, यदि जल्दी किया जाय तो पकडा जा सकता है । इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँचकर उक्त बाल अपचारी को एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर समय 16.20 बजे पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
बिलरियागंज पुलिस ने चोरी की मोबाइल के साथ 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

आजमगढ़ । दिनांक 31.07.2024 को संजीव यादव पुत्र बृजनाथ यादव निवासी ग्राम पड़री परायनपुर (भीमबर) थाना बिलरियागंज आजमगढ़ ने थाना बिलरियागंज पर लिखित तहरीर दी कि दिनाँक 25/07/24 को वादी की बहन के पास रखी Realme मोबाइल को रात्रि 12.30 से 01.30 बजे के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गयी, के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 272/2024 धारा 305 बीएनएस थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । जिसमे दिनांक 09.08.2024 को चोरी हुए मोबाइल के साथ प्रकाश मे आये अभियुक्त 1. सारिब पुत्र स्व0 लुकमान निवासी जमीन रसूलपुर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ 2. रोहित नायक उर्फ चंचल पुत्र चिन्ता नायक निवासी गिरधरपुर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
गिरफ्तारी का विवरण
दिनांक 09.08.2024 को उ0नि0 मनीष कुमार विश्वकर्मा मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1. सारिब पुत्र स्व0 लुकमान निवासी जमीन रसूलपुर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़, 2. रोहित नायक उर्फ चंचल पुत्र चिन्ता नायक निवासी गिरधरपुर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ को गंगापुर पुलिया के पास से चोरी की एक मोबाइल के साथ समय करीब 14.05 बजे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
जहानागंज पुलिस ने किशोरी को अगवा करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
आजमगढ़ । पीड़िता की मां नें थाना जहानागंज स्थानीय पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 08.06.2024 को सायं 5 बजे अमित कुमार पुत्र अरविन्द राम निवासी नेतपुर थाना जहानागंज द्वारा वादिनी की लड़की को बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया है, के सम्बन्ध में थाना जहानागंज पर मु0अ0स0 284/24 धारा 363,366,506 भादवि बनाम अमित कुमार पुत्र अरविन्द राम निवासी नेतपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ व गांव के कुछ लोग पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0प्र0 सुधांशु मिश्रा द्वारा किया जा रहा है ।
गिरफ्तारी का विवरण
दिनाँक 10.08.24 को उ0नि0 सुधाँशु मिश्रा मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अमित कुमार पुत्र अरविन्द राम निवासी नेतपुर थाना जहानागंज आजमगढ़ उम्र करीब 20 वर्ष को भुजही मोड़ के पास से समय 11.50 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
Tags: Azamgarh Jantanews crime