
आजमगढ़ । महाराजगंज थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर गांव में 5 अगस्त कीज्ञरा में चाचा ने ही अपने भतीजे प्रभात मिश्रा की हत्या इसलिए कर दिया था, कि आरोपी के पिता ने अपनी कुछ जमीन मृतक प्रभात मिश्रा के मां के नाम से पहले ही कर दिया था । अभियुक्त को डर था कि कहीं बची हुई जमीन को भी पिता मृतक प्रभात मिश्रा के नाम ना कर दें । इस मामले में पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए मृतक के चाचा को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ईंट को भी बरामद किया है । बता दें कि 05.08.2024 को आवेदक सतीशचन्द्र मिश्रा पुत्र शीतला प्रसाद मिश्रा निवासी नरोत्तमपुर थाना महराजगंज ने थाना स्थानीय पर प्रा0 पत्र दिया गया था, कि आवेदक का पुत्र प्रभात मिश्रा उम्र 20 वर्ष अपने घर से नये घर पर गया था, लेकिन वापस नहीं आया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर गुमशुदगी दर्ज की गयी थी। दिनांक 06.08.2024 को गुमशुदा प्रभात मिश्रा का शव उसके गोदाम की चहारदीवारी से बरामद हुआ, जिसके सम्बन्ध में वादी मुकदमा सतीश चन्द्र मिश्रा की तहरीर पर थाना महराजगंज पर मु0अ0सं0- 318/24 धारा 103(1) बीएनएस बनाम कृष्णमणि मिश्रा व कृष्णचन्द्र मिश्रा समस्त पुत्र जमुना प्रसाद मिश्रा समस्त निवासी नरोत्तमपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक महराजगंज राजीव कुमार मिश्रा द्वारा सम्पादित की जा रही है ।विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन से अभियुक्त रामचन्द्र मिश्रा पुत्र शीतला प्रसाद मिश्रा का नाम प्रकाश में आया तथा नामजद आरोपियों 1-कृष्णमणि मिश्रा व 2-कृष्णचन्द्र मिश्रा समस्त पुत्र जमुना प्रसाद मिश्रा समस्त निवासी नरोत्तमपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ की नामजदगी गलत पायी गयी ।