
आजमगढ़ । जनपद की पुलिसने गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार 04 अभियुक्तों के ऊपर इनाम घोषित किया है, पुलिस ने 2 अभियुक्तों पर 25-25 हजार व 02 अभियुक्तों पर 10-10 हजार रूपयें का इनाम रखा है, इसी प्रकार सरायमीर पुलिस ने चोरी के जेवरात और रुपए के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है,
अब पहली खबर पूरे विस्तार से जाने
दिनांक- 14.07.2024 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा जनपद आजमगढ़ के थाना सरायमीर व महराजगंज पर गैंगेस्टर एक्ट के अभियोगों में वांछित/फरार 04 अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से 02 अभियुक्तों पर 25-25 हजार व 02 अभियुक्तों पर 10-10 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित किया गया।
जिनका विवरण निम्नवत है-
25-25 हजार रू0 का इनाम घोषित किये अभियुक्तों का विवरण
थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 241/2024 धारा 2(ख)(1), 3(1) गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार चल रहें अभियुक्त विशाल सिंह पुत्र स्व0 गुलाब सिंह निवासी खानपुर दोस्तपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध कुल डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। लूट, डकैती, धोखाधड़ी, चोरी, हत्या का प्रयास आदि जैसे जघन्य अपराध कारित करता है। इसी प्रकार थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 153/2023 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार चल रहें अभियुक्त गुलशन उर्फ आकाश यादव पुत्र देवमन यादव निवासी मनोगा का पुरा थाना महराजगंज, जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अपने गिरोह के साथ चोरी, मारपीट व अवैध असलहा रखने जैसे जघन्य अपराध कारित किया जाता है।
10-10 हजार रू0 का इनाम घोषित किये अभियुक्तों का विवरण-
थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 322/24 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार चल रहें अभियुक्त 1. नईम अहमद पुत्र स्व0 फरीद अहमद निवासी आषाढ़ा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़, 2. असरफ जमां खाना पुत्र रूस्तम अली निवासी मुहम्मदपुर फेटी थाना बरदह जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध चोरी, धोखाधड़ी, अवैध असलहा रखने जैसे आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
चोरी के जेवरात व रूपये के साथ शातिर अपराधी अवैध असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार
गिरफ्तारी का विवरण
दिनांक 13/07/2024 को उ0नि0 अभिषेक सिंह मय हमराह को सूचना मिली, कि बीते दिन शेरवा व ओहदपुर में जो चोरी हुई थी, उसको एक नशेडी किस्म का लड़का चोरी किया हैं, जो इस समय बस्ती नहर पुलिया से शेरवा जाने वाली रोड पर स्थित निर्माणाधीन राजकीय महिला डिग्री कालेज के पास खड़ा किसी व्यक्ति का इन्तजार कर रहा हैं, उसके पास तमंचा भी हैं, इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँचकर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया, पकड़ा गया व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद दानिश पुत्र इसरार अहमद निवासी ग्राम सिरसाल थाना रानी की सराय, जनपद आजमगढ बताया, तथा इसके कब्जे से एक अदद तमंचा, एक अदद जिन्दा कार0 .315 बोर व कुल 6850/- रूपये व एक अदद पीली धातू की लाकेट, एक जोड़ी सफेद धातु पायल बरामद हुआ। अभियुक्त मोहम्मद दानिश पुत्र इसरार अहमद सा0 सिरसाल थाना रानी की सराय, आजमगढ़ का यह कार्य अन्तर्गत धारा 380/457/454/379/420/411 भादवि व धारा 3/25 शस्त्र अधि0 का दण्डनीय अपराध है। अभियुक्त उपरोक्त को अलग अलग मुकदमा वार अपराध से बोध कराते हुये अभियुक्त को पुलिस हिरासत मे व बरामदशुदा माल व तमंचा कब्जा पुलिस में दिनांक 13.07.24 को समय करीब 17.45 बजे को बस्ती नहर पुलिया हिरासत पुलिस मे लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ का विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि साहब दिनांक 06.05.24 को दोपहर के समय सरायमीर बाजार में एक महिला मिली जिससे मैने पूछा की चाची यहां बैंक हैं तो कही की मुझे नही मालूम हैं। मैं उनको सब्जी मण्डी के तरफ लेकर गया और एक रूमाल में कागज का नोट लपेटकर दिया और धोखे से उनका कान का टप्स और लाकेट लेकर चला गया था। कान का टप्स को राहगीर को बेच दिया सोने का लाकेट अपने पास रखा था जो आपने बरामद किया हैं।