
आजमगढ़ । शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, वहीं पुलिस की कस्टडी में तीन नाबालिक भी शामिल है, पकड़े गए अभियुक्त अमरनाथ यादव पुत्र स्व0 फेकू यादव निवासी ग्राम जमुआ हरिराम थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ उम्र 55 वर्ष शामिल है, बता दें कि मुकदमा वादी अभिषेक पुत्र लक्ष्मी गुप्ता ग्राम गोधपुर पोस्ट किशुनदासपुर थाना कंधरापुर जनपद आजमगढ़ द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र दिया कि मैं दि. 24.6.24 को समय 1 बजे अपनी मोटर साइकिल यूपी 50 सीए 9213 स्पलेन्डर प्लस को बाबा भैरवनाथ मंदिर के बगल में खड़ा, करके दर्शन करने गया था, वापस आकर देखा तो गाड़ी नही मिली। काफी खोजबीन करने के बाद मैं थाना कंधरापुर में प्रार्थना पत्र देकर दिनांक 13.7.24 को मु0अ0सं0 299/24 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया गया। कंधरापुर थाने में मुकदमा पंजीकृत होने के बाद पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए सकरी हो गई,
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण
दिनांक- 13.07.2024 को उ0नि0 उमेशचन्द्र यादव, उ0नि0 विनय कुमार सहाय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये, अभियुक्त अमरनाथ यादव पुत्र स्व0 फेकू यादव निवासी ग्राम जमुआ हरिराम थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ उम्र 55 वर्ष को डीह बाबा के स्थान के पास ब्रह्मस्थान से समय 22.05 बजे गिरफ्तार किया गया, तथा 03 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में नियमानुसार लिया गया। उनके उनके कब्जे से 02 अदद मोटर साइकिल बरामद हुआ। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ का विवरण
पकड़े गए बाल अपचारियों द्वारा बताया गया कि हम तीनों जेब खर्च चलाने के लिये बाईक चोरी कर लेते हैं, तथा बेच देते हैं, इस बाईक को हम तीनों ने अपने उपयोग के लिये फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर व इंजन चेसिस नम्बर खुरचकर तैयार किया है, कि असली गाड़ी मालिक न पहचान सके, तथा पुलिस वालों से चेकिंग में बचा जा सके, किन्तु आज इस बाईक का भी अच्छा ग्राहक मिल गया है, इस लिये इसको आज बेचने जा रहे थे । इस गाड़ी को हम तीनों ने मिलकर बाबा भैरोनाथ मंदिर परिसर महाराजगंज के बगल से दिनांक 24/06/2024 को दोपहर में हम तीनों मिलकर चोरी किये थे, तथा अभियुक्त अमरनाथ उपरोक्त को 2800 रूपये में गाड़ी को बेंच दिये थे।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 408/24 धारा 317(2)5, 318(4), 336(2)(3), 338, 340(2), 61(2)क बीएनएस थाना कोतवालीआजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1.अमरनाथ यादव पुत्र स्व0 फेकू यादव निवासी ग्राम जमुआ हरिराम थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ उम्र 55 वर्ष,
02. तीन किशोर अपचारी
*बरामदगी का विवरणः-* दो अदद मोटर साइकिल हीरो स्पलेन्डर व एक अन्य क्षतिग्रस्त मोटर साइकिल बरामद हुआ।
आपराधिक इतिहास-मुकदमा उपरोक्त
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1- उ0नि0 उमेशचन्द्र यादव, उ0नि0 विनय कुमार सहाय, कां0 अखिलेश यादव, कां0 राहुल कुमार, कां0 कृपाशंकर, कां0 संजय भारती, कां0 महातम गोड़ थाना कोतवाली आजमगढ़ शामिल है। बता दे कि पुलिस की इस कार्रवाई से चोरों में दहशत फैली हुई है, वहीं पुलिस के आला अधिकारी इस बात से खुश है, कि अगर इस तरह से चोरी करने वाले पकड़े जाएंगे, तो जाहिर बात है कि चोरी पर अंकुश लगेगा, और लोग अपने को सुरक्षित महसूस करेंगे, वहीं पुलिस की इस कार्यवाही से आम जनता अपने को सुरक्षित महसूस कर रही है, बता दें कि आजमगढ़ पुलिस इन दोनों अभियान चलाकर अपराधियों व चोरों को पकड़ने में लगी हुई है ।