
(जीयनपुर) आजमगढ़ । रौनापार थाना क्षेत्र के रोहुआर गांव में मिली सर कटी लाश का पुलिस ने अनावरण करते हुए रामछबि व छांगुर को गिरफ्तार किया है जबकि एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया, यह तीनों अभियुक्त एक साथ रहते थे, और लकड़ी कटवाने का कार्य करते थे । गिरफ्तार अभियुक्त रामछवि के ऊपर कुल 59 मुकदमा दर्ज है उसने बताया कि मेरी व शंकर कन्नौजिया पुत्र लालचन्द कन्नौजिया निवासी ग्राम हाजीपुर थाना रौनापार जिला आजमगढ़ की मुलाकात लगभग 12 वर्ष पूर्व मऊ जेल में हुई थी, और वही से हम दोनो की दोस्ती हो गई, जेल से छुटने के बाद हम लोगों का एक दूसरे के घर आना जाना शुरु हो गया । शंकर के साथ उसका दोस्त छांगुर नाई पुत्र जितेन्द्र शर्मा निवासी ग्राम मुहम्मदपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ भी साथ में आता था। हम लोग मिलकर लकड़ी कटवाने का काम करने लगे। लकड़ी को लाने व ले जाने में पिकअप वाहन किराये पर लेते थे, जिसका काफी किराया लगता था, तो हम दोनों लोगो ने पिकअप वाहन की व्यवस्था के लिए फर्जी कागज तैयार करने की योजना बनाई, तथा दिनाँक 01.07.2024 को मेरे मित्र शंकर कन्नौजिया जनपद गोरखपुर जाकर एक पिकअप गाडी एक हजार रुपये पर बुक कराया, और ड्राईवर शैलेन्द्र सिंह से कहा कि फर्नीचर का सामान लाना है, जब हमारी व्यवस्था हो जायेगी तो हम आपसे सम्पर्क करेंगें तथा ड्राईवर शैलेन्द्र का मो0नं0 8545xxxxx लेकर आ गया । दिनाँक- 03.07.2024 को हमलोगो ने शैलेन्द्र को गाड़ी सहित भाडे पर ले जाने के लिए लाटघाट बुलाया ड्राईवर लगभग 3 से 4 बजे दिन में लाटघाट गाड़ी पिकअप लेकर आ गया, तो उससे बहाना बनाया गया, कि फर्नीचर का सामान अभी तैयार नही है, कुछ देर लगेगा तबतक आप खाना पीना कर लिजिए, और वो राजधानी ढाबा लाटघाट पर कुछ खाने पीने के लिए चला गया, शाम को मोटर साईकिल से शंकर ड्राईवर को लेकर रामपुर के पास मिला और कहा कि पिकअप गाडी पर बैठ जाओ, और आगे आगे शंकर तथा पीछे मै व ड्राईवर पिकअप गाडी से शंकर के किराये के मकान ग्राम रोहुआर पर हमलोग आये, और ड्राईवर को खाद्य पदार्थ में जहरीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया गया, कुछ देर में वह अचेत हो गया, तब हम दोनो ने उसको फावडे व बाका से काटकर गढ्ढा खोदकर मकान के पीछे हाते में गर्दन के निचले हिस्से (धड़) को मिट्टी में गाड़ कर लाश से बदबू न आये इसलिए नमक डालकर बाडी को घास फुस व मिट्टी से ढक दिया, तथा उसके सर को शंकर लेकर मोटर साइकिल से कहीं दूसरी जगह लेकर चला गया था, जिसे मै नही जानता तथा पिकअप गाडी का नम्बर प्लेट फर्जी कागजात के आधार पर लगाकर जिसके बारे में छांगुर नाई को पहले से जानकारी थी, उसे छांगुर नाई को हमलोगो ने दे दिया था, जिससे गाड़ी का नामो निशान मिट जाये, मै और उसने बोला कि जैसा तुम्हे बताउंगा वैसा ही करना, उसके बाद मै अपने घर पर चला आया । उसके बाद से मेरा शंकर से फोन से सम्पर्क होता रहा। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त की निशान देही पर थाना रौनपारा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रोहआर में अभियुक्त शंकर के किराये के मकान पर पहुँचे, जहां शंकर मौजूद नहीं था, एसडीएम सगड़ी व फोरेन्सिक टीम की उपस्थिति में मकान के अण्डर ग्राउन्ड में घटना में प्रयुक्त फावड़ा बरामद किया गया। मकान के पीछे बाउन्ड्री में एक स्थान पर मिट्टी व घास-फुस का ढेर को हटवाकर सिर कटी शव को बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त रामछवि उपरोक्त के द्वारा बताये गये स्थान कल्याणपुर पुलिया के पास से अभियुक्त छांगुर पुत्र जितेन्द्र शर्मा निवासी ग्राम मुहम्मदपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ को घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल, पिकअप वाहन के फर्जी दस्तावेज के साथ गिरफ्तार कर लिया, तथा गिरफ्तार अभियुक्त छांगुर उपरोक्त के निशानदेही पर बिना नम्बर प्लेट का 01 पिकअप वाहन को छत्रपति शिवाजी इण्टर कालेज रोहुआर थाना रौनापार से बरामद किया गया।