(मुबारकपुर) आजमगढ़ । विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा 11 से 24 जुलाई विकसित भारत की नई पहचान कार्यक्रम के अंतर्गत मुबारकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बृहस्पतिवार को 11 बजे डा.आई एन तिवारी अपर निदेशक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.आर एन तिवारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.उमा शरण पांडेय उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.सीपी गुप्ता अधीक्षक, सठियांव अधीक्षक डा. ए एन राय ने आशा बहूओं को हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया । रैली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर नगर भ्रमण करते हुए स्वास्थ्य केंद्र आकर समाप्त हुई । लोगों को जागरूक करते हुए डा. तिवारी ने कहा कि फैमिली प्लानिंग, तीन सारथि वाहन, आशाओं एवं विभागके कर्मचारीयों द्वारा नगर में उपरोक्त योजनाओं को जन-जन में पहुंचने की स्कीम कारगर साबित होगी । संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़े के तहत बरसात के मौसम में विभिन्न प्रकार के कीटाणु उत्पन्न हो रहे हैं । जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं । इसलिए लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें, अपने नगर की साफ सफाई आसपास, घर के इर्द-गिर्द जल जमाव न होने दे, इसके साथ ही जनसंख्या नियंत्रण पर अधिक से अधिक जागरूक करने की जरूरत है। इस अवसर पर डा.मनोज मौर्य, डा.नरेंद्र डा. प्रवीण, डा.मेराज, डा.रोसन आरा, विश्वास विश्वकर्मा डा. अलीम, विनोद मौर्य आदि उपस्थित थे।