
पूर्व विधायक स्वर्गीय राम कुंवर सिंह की पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम से मनाई गई, इस दौरान पूर्व सांसद संतोष सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किया
खबर विस्तार
आजमगढ़ । पूर्व विधायक व पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बाबू स्वर्गीय रामकुंवर सिंह की 20 वीं पुण्यतिथि सगड़ी तहसील क्षेत्र के उनके पैतृक गांव छपरा सुल्तानपुर में धूमधाम के साथ मनाई गई । इस दौरान लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया, पूर्व सांसद व भाजपा के वरिष्ठ नेता संतोष सिंह ने कहा कि स्वर्गीय राम कुंवर सिंह एक जाने-माने राजनेता थे, उन्होंने कभी किसी प्रकार का अपने जीवन में समझौता नहीं किया । बल्कि अन्याय के खिलाफ जीवन पर्यंत लड़ते रहे, कहा कि आज उनके आदर्शों पर तमाम नेता, समाजसेवी चलने का कार्य करते हैं, यही नहीं उनका जीवन बहुत ही सादगी भरा रहा, कहा की स्वर्गीय राम कुंवर सिंह ने कभी राजनीति में हार नहीं मानी, बल्कि मरते दम तक राजनीतिक करते हुए समाज की सेवा किया, उनका सादगी भरा जीवन सभी को एक जीने की कला देने का कार्य आज भी करती है । कहा की स्वर्गीय बाबूराम कुंवर सिंह का तमाम ऐसे उदाहरण है, जब उन्होंने एक मिसाल कायम करने का कार्य किया था, आज भी लोग उनको नहीं भूल पाए हैं । बल्कि यह कहा जाए की स्वर्गीय बाबूराम कुंवर सिंह को कभी नहीं भूल पाएंगे, बता दें कि स्व0 रामकुंवर सिंह दो बार विधायक तथा जिला परिषद के अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन रहे। उन्होंने आजादी की लड़ाई में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। पूर्व सांसद डा० संतोष कुमार सिंह, पूर्वांचल विकास संघर्ष समिति के संयोजक प्रवीण सिंह, नयन प्रकाश सिंह, राकेश कुमार सिंह सहित परिवार के सभी सदस्य और क्षेत्र के तमाम संभ्रांत लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।
