
(महराजगंज) आजमगढ़ । पुलिस ने कई संगीन मुकदमें व धाराओं में फरार चल रहा वांछित आरोपी के घर व मोहल्ले में डुग्गी पिटवाई । पुलिस के अनुसार महराजगंज थाना क्षेत्र के उसूरकुढ़वा ग्राम निवासी सोनू पुत्र मोहन के घर व मोहल्ले में धारा 82 की नोटिस चस्पा किया । बता दें कि आरोपी की कई मुकदमें वांछित है तथा फरार भी चल रहा है । महराजगंज पुलिस बहुत दिनों से उसकी तलाश कर रही है परन्तु कोई सूचना न होने के कारण पुलिस ने विधिक प्रक्रिया पूरी कर धारा 82 की नोटिस चस्पा करते हुए डुग्गी पिटवाई और न्यायालय द्वारा नीयत तिथि तक हाजिर होने की जानकारी दी ।