अमिलो (आजमगढ़) सपा विधायक अखिलेश यादव एवं प्रधान संघ सठियांव के अध्यक्ष ग्राम प्रधान अमरेश यादव उर्फ बब्न की तीसरी पुण्यतिथि वृहस्पतिवार को सठियांव में समारोह पूर्वक मनाई गई। मुबारकपुर क्षेत्रीय जनता ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया पुण्यतिथि पर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ सपा विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि स्वर्गीय प्रधान अमरेश यादव पत्रकारिता जगत से जूडे होने के साथ साथ मृदभाषी मिलनसार गम्भीर व्यक्तित्व के धनी थे।अपनी नेतृत्व क्षमता के बदौलत गांव का दो बार प्रतिनिधित्व भी किये।साथ ही प्रधान संघ सठियांव के अध्यक्ष भी थे। आज ही दिन तीन वर्ष पूर्व उनका निधन हो गया।निधन हो जाने से विधायक अखिलेश यादव के अनुज छोटे भाई का सहारा चला गया। वही विधायक अखिलेश यादव नम आंखों से श्रंद्धाजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज मेरे भाई के न होने का दुःख मैं अपने मुख से बयान नहीं कर सकता।आज उनकी यादे मेरे ग़म को और ताजा कर देती है। इस अवसर पर पूर्व एमएलसी कमला यादव पूर्व विधायक श्याम बहादुर यादव, डाक्टर आरपी सिंह, शेखर सिंह, प्रधान हाजी जमाल,राजू यादव, हेमंत यादव, सहनवाज, सरफराज अहमद, आर पी यादव, नौशाद अहमद, सना परवीन, गुफरान अहमद, बृजभूषण सिंह सिसोदिया, दीपचंद विशारद, संतोष यादव आदि लोगों ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
