अतरौलिया आजमगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध एवं लावारिस वाहनों के निस्तारण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत बुधवार को थाना अतरौलिया परिसर में सीज और मुकदमाती वाहनों की खुली नीलामी संपन्न हुई। उपजिलाधिकारी फूलपुर अशोक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रक्रिया के दौरान कुल 55 वाहनों की सफल नीलामी की गई, जिससे शासन को 6,79,500 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। नीलामी प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाने के लिए क्षेत्राधिकारी फूलपुर किरनपाल सिंह और थानाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ दूबे की मौजूदगी में बोली लगवाई गई। इस नीलामी में आजमगढ़ और अंबेडकरनगर के कुल 08 बड़े नीलामीकर्ताओं (बोलीदाताओं) ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कुल 50 मोटरसाइकिलों की नीलामी हुई, जिसकी उच्चतम बोली 2,11,500 रुपये रही तथा कुल 05 बड़े वाहनों की नीलामी से 4,68,000 रुपये प्राप्त हुए। नीलामी से प्राप्त कुल 6,79,500 रुपये की धनराशि को वर्तमान में मालखाने में सुरक्षित रखवाया गया है, जिसे विधिक प्रक्रिया पूर्ण कर पुलिस कार्यालय आजमगढ़ की आंकिक शाखा में जमा कराया जाएगा। नीलामी के दौरान मुख्य रूप से एसडीएम फूलपुर अशोक कुमार, सीओ फूलपुर किरनपाल सिंह, थानाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ दूबे, हेड मुहर्रिर रविशंकर भारती सहित थाने के अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। थानाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ दूबे ने बताया कि लंबे समय से थानों में खड़े वाहनों के निस्तारण से जहां परिसर साफ होगा, वहीं सरकारी राजस्व में भी वृद्धि हुई है।
