माहुल(आजमगढ़)। अहरौला थाना क्षेत्र के रामजी का पूरा खुर्दा गांव के डीह स्थान पर स्थित दुर्गा मंदिर की दान पेटिका को बुधवार रात अज्ञात चोर उठा ले गए। सूचना मिलते है चौकी प्रभारी माहुल यश सिंह पटेल पुलिस बल के साथ पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दिया। ग्राम वासियों के अनुसार दान पेटिका में 20 हजार रुपए से अधिक था।इस संबंध में चौकी प्रभारी माहुल यश सिंह पटेल ने बताया कि घटना निंदनीय है जल्दी ही खुलासा होगा।।
