अतरौलिया आजमगढ़ नव वर्ष के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। इसी क्रम में बुधवार को अतरौलिया थाना अध्यक्ष देवेंद्र नाथ दुबे ने नगर पंचायत के गोला बाजार में स्थानीय व्यापारियों एवं संभ्रांत नागरिकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। बैठक के दौरान थाना अध्यक्ष ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नववर्ष के जश्न के नाम पर किसी भी प्रकार का हुड़दंग, शराब पीकर उत्पात अथवा सार्वजनिक शांति भंग करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि यदि कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। थाना अध्यक्ष ने बाजार क्षेत्र में सुरक्षा को और मजबूत करने के उद्देश्य से नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष चंद्र जायसवाल से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने पर चर्चा की। इस पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने क्षेत्रीय विधायक से वार्ता कर विधायक निधि से पूरे बाजार क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस दिशा में जल्द ही कार्यवाही शुरू की जाएगी। बैठक में व्यापारियों से आपसी सहयोग बनाए रखते हुए बाजार क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की गई। थाना अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस और जनता के सहयोग से ही सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण नववर्ष का आयोजन संभव है। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष चंद्र जायसवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष हिमांशु विनायकर टीटू, प्रवीण मध्येसिया, धर्मेंद्र निषाद, प्रदीप जायसवाल, नवनीत जायसवाल , सहित बड़ी संख्या में स्थानीय व्यापारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अंत में थाना अध्यक्ष देवेंद्र नाथ दुबे ने सभी उपस्थित लोगों को नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय सहभागिता निभाने की अपील की।
