अतरौलिया आजमगढ़ नगर पंचायत अतरौलिया में जाम नाले की समस्या को लेकर जनता न्यूज की खबर का असर सामने आया है। स्थानीय नगरवासियों के विरोध प्रदर्शन और मीडिया में मुद्दा उठने के बाद नगर पंचायत प्रशासन हरकत में आया और बुधवार को बब्बर चौक स्थित मुख्य नाले (साइफन) की लगभग 80 प्रतिशत सफाई कराई गई। गौरतलब है कि नगर पंचायत क्षेत्र में इन दिनों नाला निर्माण का कार्य चल रहा है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना था कि मुख्य नाला वर्षों से पूरी तरह जाम है। बताया गया कि लगभग 25 वर्षों से नाले की समुचित सफाई नहीं हुई, जिसके कारण गंदा पानी आगे जाने के बजाय वापस बस्तियों की ओर लौट रहा था। इससे जलभराव, दुर्गंध और संक्रामक बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा था। इस गंभीर समस्या को लेकर नगरवासियों ने विरोध प्रदर्शन कर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया था, जिसे जनता न्यूज ने प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। खबर को संज्ञान में लेते हुए अधिशासी अधिकारी के निर्देश पर बुधवार सुबह ही सफाई कर्मचारियों की टीम ने बब्बर चौक स्थित मुख्य नाले की सफाई शुरू कर दी, जिससे काफी हद तक जल निकासी बहाल हो सकी। नाले की सफाई होने से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है। स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई कि शेष नाले की भी जल्द पूरी सफाई कराई जाएगी, ताकि भविष्य में जलभराव की समस्या से स्थायी निजात मिल सके।
